Posted inताजा खबर, व्यवसाय

PM Kisan 21st instalment Update: करोड़ों किसानों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी,इस दिन जारी होगा पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का पैसा

PM Kisan 21st instalment: करोड़ों किसानों के लिए इस दिवाली पर ख़ुशख़बरी सामने आई है। दीपों के इस पावन पर्व पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 21वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। किसानों को पूरी उम्मीद थी की इस बार दिवाली पर उनको ये क़िस्त मिल सकती है।

लेकिन बता दे की इस दावली अब क़िस्त नहीं जारी हो रही है। अगली किस्त नवंबर के पहले हफ्ते में ट्रांसफर की जा सकती है।

अपनी किस्त का स्टेटस कैसे चेक करें

  • इसके बाद स्क्रीन पर किस्त का स्टेटस दिखाई देगा।
  • पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • ‘Beneficiary Status’ पर क्लिक करें।
  • अपना आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें।
  • ‘Get Data’ पर क्लिक करें।

6 नवम्बर से पहले जारी हो सकती है क़िस्त

मिली जानकारी के अनुसार बता दे की केंद्र सरकार नवंबर के पहले हफ्ते में 21वीं किस्त की घोषणा कर सकती है। उसके पीछे की वजह किसानों के साथ साथ वोटरों को तोहफ़ा देने के अनुमान लगाए जा रहे है। बता दे की माना जा रहा है कि यह ऐलान बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान कभी भी हो सकता है।

आचार संहिता में कैसे संभव

अधिक जानकारी के लिए बता दे की बिहार में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट (आचार संहिता) लागू है, वहीँ इस क़िस्त को लेकर सवाल उठाये जा सकते है लेकिन एक्सपर्ट के मुताबिक, आचार संहिता के दौरान नई योजनाओं की घोषणा नहीं की जा सकती, पहले से स्वीकृत योजनाओं का लाभ दिया जा सकता है। 2025 बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें 6 और 11 नवंबर तय की गई हैं। वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी।

पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में जारी हुई 21वीं किस्त

जानकारी के लिए बता दे की केंद्र सरकार कुछ राज्यों में पहले ही 21वीं किस्त जारी कर चुकी है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के किसानों के लिए यह किस्त जारी की थी। जो की 26 सितंबर 2025 को किसानों के खाते में पहुंच चुकी है।
इसके पीछे की वजह की बात करें तो इन राज्यों में हाल की बाढ़ और भूस्खलन को देखते हुए अग्रिम राहत के रूप में यह भुगतान किया गया।

PM-KISAN YOJANA का लाभ इन किसानों को नहीं मिलेगा

अधिक जानकारी के लिए बता दे की जो किसान 1 फरवरी 2019 को कटऑफ डेट तय की थी। इस तारीख के बाद अगर नई जमीन खरीदते हैं या उनके नाम ट्रांसफर होती है, उन्हें अगले पांच साल तक PM-KISAN का लाभ नहीं मिलेगा। 2019 में सरकार ने इस योजना में बदलाव करते हुए यह स्पष्ट किया कि कौन किसान इसका लाभ ले सकते हैं।

  • जिन किसानों की eKYC पूरी नहीं हुई है
  • जिनके बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं हैं, उन्हें इस बार की किस्त नहीं मिलेगी।