Posted inव्यवसाय

8th Pay Commission: 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों के लिए आया बड़ा अपडेट, पेंशन और सैलरी बढ़ने को लेकर सरकारी ने कही ये बात

8th Pay Commission: बता दे कि काफी समय के इन्तजार के बाद करोड़ों कर्मचारियों को नए साल पर तोहफा मिलने वाला है। आठवे वेतन के लिए कर्मचारी और पेंशनर्स लम्बें समय से इन्तजार कर रहे है। आखिरकार अब इनका इन्तजार खत्म होने वाला है। बता दे कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए आखिरकार सरकार ने साफ कर दिया है कि 8th पे कमीशन पेंशन रिवीजन भी करेगा। यानी आने वाले समय में सिर्फ सैलरी ही नहीं, पेंशन में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। ये जानकारी वित्त मंत्रालय ने राज्यसभा में दी, जिसके बाद लाखों पेंशनर्स ने राहत की सांस ली।

पेंशन रिवाइज पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी?

हां, बिल्कुल करेगा। राज्यसभा में पूछे गए सवाल पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि आठवें पे कमीशन का काम वेतन, भत्ते और पेंशन—तीनों पर सिफारिश देना है। इससे पहले कई कर्मचारी और पेंशनर संगठन सरकार को चिट्ठी लिखकर मांग कर रहे थे कि ToR (Terms of Reference) में पेंशन का जिक्र साफ-साफ किया जाए। अब सरकार ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। 8th Pay Commission

क्या DA को बेसिक में मर्ज किया जाएगा?

आकर कर्मचारी इस सवाल को लेकर काफी दुविधा में फसे हुए है। वो इस सवाल को लेकर अक्सर कंफ़्यज हो रहे है कि DA को बेसिक सैलरी में जोड़ा जाएगा? सरकार ने इसका जवाब साफ-साफ नहीं में दिया है। पंकज चौधरी ने संसद में बताया कि DA को बेसिक पे में मर्ज करने का कोई प्रस्ताव सरकार के पास नहीं है। हालांकि यूनियनों की हमेशा से ये मांग रही है कि DA जब 50% पार कर जाए, तो उसे बेसिक में मिला देना चाहिए। लेकिन फिलहाल सरकार ऐसा कोई कदम नहीं उठा रही है।

क्या 8th Pay Commission बन गया है?

हां, सरकार ने 3 नवंबर 2025 को आधिकारिक रूप से 8th पे कमीशन का गठन कर दिया है। इसमें चेयरमैन और सदस्य भी नियुक्त कर दिए गए हैं और Terms of Reference (ToR) भी जारी हो चुके हैं। इन्हीं ToR के आधार पर पे कमीशन सैलरी स्ट्रक्चर, भत्ते, पेंशन और सिस्टम से जुड़े बड़े बदलावों पर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगा।

कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए इसका मतलब क्या है?

पेंशन रिवीजन होगा।

पे स्ट्रक्चर में बदलाव की संभावना है।

भत्तों पर भी नए नियम आएंगे।