Posted inव्यवसाय

Silver Price Today: नवंबर महीने की शरुवात से पहले चांदी हुई धाड़ाम, 50 हजार गिरावट के बाद ये है राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली समेत देशभर में नए रेट

Silver Price Today 31 October 2025 : सोने के बाद अब चांदी कि चमक भी फीकी पड़ती हुई नजर आ रही है। बता दे कि नवंबर महीना शरू होने से पहले यानी 31 अक्टूबर (शुक्रवार) को चांदी के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई। हाल के दिनों में सोने और चांदी दोनों के दामों में गिरावट बनी हुई है। बीते 15 दिनों में सोने की कीमत करीब 50,000 रुपये तक नीचे आई है, चांदी का भाव भी लगातार टूट रहा है।

बड़ी गिरावट के बाद देश देश के बड़े शहरों में यानि मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ और गुरुग्राम में भी चांदी का रेट लगभग 1,51,000 रुपये प्रति किलो के आसपास बना हुआ है।

चांदी सस्ती होने के पीछे वजह ?

  • चांदी कि मांग में कमी।
  • अमेरिका और चीन के बीच चल रही सकारात्मक आर्थिक बातचीत।
  • निवेशकों का ध्यान अब अन्य निवेश विकल्पों।
  • धातुओं में निवेश अस्थायी रूप से धीमा हो गया है।
  • जानिए आज के राजस्थान दिल्ली समेत बड़े शहरों में चांदी का भाव (31 अक्टूबर 2025)
  • दिल्ली – ₹1,51,000 (1Kg)
  • मुंबई – ₹1,51,000 (1Kg)
  • अहमदाबाद – ₹1,51,000 (1Kg)
  • चेन्नई – ₹1,65,000 (1Kg)
  • कोलकाता – ₹1,51,000 (1Kg)
  • गुरुग्राम – ₹1,51,000 (1Kg)
  • लखनऊ – ₹1,51,000 (1Kg)
  • बेंगलुरु – ₹1,51,000 (1Kg)
  • जयपुर – ₹1,51,000 (1Kg)
  • पटना – ₹1,51,000 (1Kg)
  • भुवनेश्वर – ₹1,51,000 (1Kg)
  • हैदराबाद – ₹1,65,000 (1Kg)

50,000 रुपये तक नीचे आई चांदी

15 दिनों में सोने की कीमत करीब 50,000 रुपये तक नीचे आई है, चांदी का भाव भी लगातार टूट रहा है। आज दिल्ली में 1 किलो चांदी की कीमत 1,51,000 रुपये दर्ज की गई, जबकि चेन्नई में यही भाव 1,65,000 रुपये प्रति किलो है।