Posted inव्यवसाय

Gold Price Today: दो दिन की गिरावट के बाद धनतेरस से पहले फिर महंगा हुआ सोना, जानें आज 14 अक्टूबर को देशभर में 24K और 22K गोल्ड का रेट

Gold Rate Today 14 october 2025 : बता दे कि सोने की कीमतों में आज मंगलवार, 14 अक्टूबर को तेजी है। पिछले दो दिनों कि गिरावट के बाद सोना एक बार फिर महंगा हो गया है। सोना अपनी कीमतों से लगातार बार बार सब को हैरान कर रहा है। वहीँ आने वाले दिनों में सोने कि कीमतों में एक बार फिर तेजी देखि जा सकती है।

अगर आज सोने कि कीमतों कि बात करें तो राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का दाम बढ़कर 125560 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। बता दे कि अक्टूबर महीने में गोल्ड कि कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखि जा रही है। वहीँ भारत के अंदर फेस्टिवल सीजन चल रहा है इससे भी कीमतों में उछाल देखा जा रहा है।

वहीँ सबसे बड़ा कारण डॉलर में बार बार आ रही गिरावट को सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा है। जिससे सोने कि और निवेशकों का ध्यान बढ़ रहा है।

चलिए देखते है आज देश के अन्य शहरों में भी गोल्ड के भाव कितना आया है उछाल

दिल्ली में आज 14 अक्टूबर को सोने कि कीमत

दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 125560 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 115110 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

मुंबई, चेन्नई और कोलकाता मंगलवार को गोल्ड रेट

वर्तमान में मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 114960 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 125410 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में सोने का भाव


इन शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत 125560 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 115110 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

भोपाल और अहमदाबाद में भाव

अहमदाबाद और भोपाल में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 115010 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है। 24 कैरेट सोने की कीमत 125460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

चांदी का भाव

सोने कि कीमतें बार बार रिकॉर्ड तोड़ रही है। सितंबर महीने में चांदी का भाव 19.4 प्रतिशत बढ़ा। 14 अक्टूबर को चांदी का रिटेल भाव बढ़कर 1,85,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।