Bank Holiday Today : अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम है तो बता दे कि आज कई राज्यों में बंक बंद रहने वाले है , तो घर से निकलने से पहले जान ले कि RBI ने आज क्यों छुट्टी दी है। बता दे कि आज देश के 2 राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं। 6 नवंबर को बिहार और मेघालय में बैंक ब्रांच नहीं खुलेंगीहालांकि, ये सभी छुट्टियां एक साथ पूरे देश में लागू नहीं होंगी, चलते जानते है आज RBI ने क्यों छुट्टी दी है
आज वीरवार 6 नवंबर को दो राज्यों में रहेगी छुट्टी
जानकारी के लिए बता दे कि आज 6 नवंबर को बिहार और मेघालय में बैंक ब्रांच नहीं खुलेंगी। मेघालय में इस दिन पारंपरिक नोंगक्रेम डांस फेस्टिवल मनाया जाएगा, जो राज्य की समृद्ध संस्कृति और परंपरा का अहम हिस्सा है। वहीं, बिहार में विधानसभा आम चुनाव 2025 के कारण जहां-जहां मतदान होगा, वहां बैंक बंद रहेंगे ताकि कर्मचारी मतदान प्रक्रिया में भाग ले सकें।
7 नवंबर (शुक्रवार) को मेघालय में वांगला फेस्टिवल के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
8 नवंबर (शनिवार) को दूसरा शनिवार होने के कारण देशभर में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। साथ ही कर्नाटक में कनकदास जयंती के चलते भी बैंक हॉलिडे रहेगा।
9 नवंबर (रविवार) को साप्ताहिक छुट्टी के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
बैंकों में अन्य छुट्टियां Bank Holiday
इसके अलावा नवंबर महीने में सभी रविवार 2, 9, 16, 23 और 30 नवंबर तथा चौथे शनिवार यानी 22 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे।
चालू रहेगी ऑनलाइन सर्विस
जानकारी के लिए बता दे कि ग्राहकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इन दिनों ATM, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI सर्विस मिलेंगी। अगर आपको बैंक ब्रांच से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना है, तो पहले छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही जाएं।