Posted inव्यवसाय

Bank Holiday: कल वीरवार 23 अक्टूबर को इन राज्यों में बंद रहेंगें बैंक, फटाफट चेक करने RBI द्वारा जारी नई लिस्ट

Bank Holiday on Wednesday 23 October 2025: अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है तो बता दे कि आज और कल कई राज्यों में बैंक बंद रहने वाले है। बता दे कि घर से निकलने से पहले RBI द्वारा जारी लिस्ट अवश्य चेक करें,

बता दे कि आज बुधवार 22 अक्टूबर को देश के कई राज्यों में बैंक बंद हैं। RBI कि छुटियों कि लिस्ट के अनुसार बता दे कि आज गोवर्धन पूजा, बलिप्रतिपदा, विक्रम संवत नव वर्ष और लक्ष्मी पूजा दीपावली के मौके पर बैंकों को छुट्टी दी गई है।

वहीँ कल 23 अक्टूबर को कई राज्यों में बैंक बंद रहने वाले है। वीरवार को गुजरात, सिक्किम, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में भाई दूज, चित्रगुप्त जयंती, लक्ष्मी पूजा, भ्रातृद्वितीया और निंगोल चकौबा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।


इस दौरान देश के बड़े बैंक जैसे SBI, PNB, HDFC, ICICI समेत सभी सरकारी और प्राइवटे बैंक बंद रहेंगी। हालांकि, ग्राहकों की सुविधा के लिए ATM, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहेंगी।

अक्टूबर महीने में बैंकों कि छुटियाँ कारण सहित

आज इन राज्यों में बंद रहेंगें बैंक

गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड, सिक्किम, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में दिवाली, विक्रम संवत नया साल, गोवर्धन पूजा और बलिप्रतिपदा पर बैंक बंद रहेंगे।

कल वीरवार 23 अक्टूबर 2025 को इन राज्यों में बैंकों कि रहेगी छुट्टी

गुजरात, सिक्किम, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में भाई दूज, चित्रगुप्त जयंती, लक्ष्मी पूजा, भ्रातृद्वितीया और निंगोल चकौबा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

25 अक्टूबर – चौथा शनिवार

26 अक्टूबर – रविवार

27 अक्टूबर 2025

पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में छठ पूजा (शाम की अर्घ्य) के कारण बैंक बंद रहेंगे।

28 अक्टूबर 2025

बिहार और झारखंड में छठ पूजा (सुबह की अर्घ्य) पर बैंक की छुट्टी रहेगी।

31 अक्टूबर 2025

गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में बैंकों की छुट्टी होगी।