Posted inव्यवसाय

Bank Holidays Today: आज शुक्रवार को बंद रहेंगे बैंक, चेक करें RBI की लिस्ट

Bank Holiday Today : अगर आपको भी बैंक से जुड़ा आज कोई काम है तो बता दे कि शुक्रवार 26 दिसंबर को कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। क्रिसमस के त्योहार की वजह से आइजोल, कोहिमा और शिलॉन्ग में लोकल छुट्टी है। इन जगहों पर सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के बैंकों की ब्रांच बंद रहेंगी। वहीँ अन्य राज्यों में रोज कि तरह आज बैंक खुले रहेंगें।

बता दे कि बस ब्रांच से जुड़े काम, जैसे चेक जमा करना या कैश से जुड़े कुछ काम, आज नहीं हो पाएंगे। इसके अलावा अन्य सुविधा आज आपको मिलती रहेगी।

यहां देखें बैंक से जुडी अन्य छुट्टियां

26 दिसंबर (शुक्रवार)

नागालैंड, मेघालय और मिजोरम में क्रिसमस के बाद भी छुट्टी रहेगी। इन राज्यों में बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे।

27 दिसंबर (शनिवार)

महीने का चौथा शनिवार, इस दिन भी सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।

28 दिसंबर (रविवार)

साप्ताहिक छुट्टी के चलते पूरे देश में बैंक बंद।

30 दिसंबर (मंगलवार)

मेघालय में स्वतंत्रता सेनानी यू कियांग नांगबह की पुण्यतिथि पर बैंक नहीं खुलेंगे।

31 दिसंबर (बुधवार)

मिजोरम और मणिपुर में न्यू ईयर ईव और इमोइनु इराटपा त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे।

नोट- बैंक बंद होने पर भी UPI, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और ATM सर्विस सामान्य रूप से चालू रहेंगी।