Posted inव्यवसाय

Gold Silver Price Today: आज मगलवार सुबह सोने चांदी की कीमतों में बड़ा उलटफेर, जानिए आज राजस्थान समेत 10 बड़े शहरों के ताजा भाव

Gold Silver Rate Today In India: अगर आप सोना चांदी खरीदने जा रहे है तो बता दे कि आज मंगलवार सुबह कीमतों में एक बार फिर बदलाव हुआ है। सोना और चांदी दोनों ही एक दिन कि गिरावट के बाद महंगे हुए है। बता दे कि सोने और चांदी की चमक लगातार बढ़ती जा रही है। गोल्ड की बात करें तो पिछले 48 घंटों में 24 कैरट गोल्ड के भाव प्रति दस ग्राम ₹2410 और 22 कैरट गोल्ड के भाव ₹2210 बढ़े हैं। अब चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी भी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन महंगी हुई है। एक दिन की स्थिरता के बाद दो दिनों में एक किलो चांदी ₹7100 महंगी हुई है। चलिए जानते है आज 6 जनवरी मंगलवार को राजस्थान समेत देशभर में ताजा भाव

देश के 10 बड़े शहरों में 18 कैरट, 22 कैरट और 24 कैरट के रेट

शहर 24 कैरट 10 ग्राम गोल्ड भाव 22 कैरट 10 ग्राम गोल्ड भाव 18 कैरट 10 ग्राम गोल्ड भाव
दिल्ली ₹1,38,380 ₹1,26,860 ₹1,03,830
मुंबई ₹1,38,230 ₹1,26,710 ₹1,03,680
कोलकाता ₹1,38,230 ₹1,26,710 ₹1,03,680
चेन्नई ₹1,39,210 ₹1,27,610 ₹1,06,510
बेंगलुरु ₹1,38,230 ₹1,26,710 ₹1,03,680
हैदराबाद ₹1,38,230 ₹1,26,710 ₹1,03,680
लखनऊ ₹1,38,380 ₹1,26,860 ₹1,03,830
पटना ₹1,38,280 ₹1,26,760 ₹1,03,730
जयपुर ₹1,38,380 ₹1,26,860 ₹1,03,830
अहमदाबाद ₹1,38,280 ₹1,26,760 ₹1,03,730

चांदी कि कीमतें

सोने कि तरह चांदी कि कीमतें भी लगातार इतिहास रच रही है। चांदी की बात करें तो एक दिन की स्थिरता के बाद लगातार दो दिनों में दिल्ली में इसके भाव प्रति किग्रा ₹7100 बढ़े हैं। अब आज 6 जनवरी की बात करें तो आज दिल्ली में चांदी ₹2,48,100 प्रति किलोग्राम में बिक रही है।