PM Kisan Yojana 21st installment : किसानों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि बिहार विधानसभा चुनाव का इन्तजार पुरे देश को जिनका परिणाम 14 नवंबर को जारी होने वाला है। बता दे कि आज बुधवार 12 नवंबर को कैबिनेट बैठक होनी है। ऐसे में किसानों को उम्मीद है कि पीएम किसान का पैसा जल्द मिल सकता है। आज बैठक में यह निर्णंय लिया जा सकता है कि पीएम किसान की 21वीं किश्त कब तक आ सकती है।
अगस्त 2025 में मिला था 9.7 करोड़ किसानों का लाभ
जानकारी के लिए बता दे कि पीएम किसान की पिछली 20वीं किश्त 2 अगस्त 2025 को जारी की गई थी। इसमें 20,500 करोड़ रुपये का अमाउंट देशभर के 9.7 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में भेजा गया था। अब ऐसी उम्मीद है कि 21वीं किश्त नवंबर में आ जाएगी।
क्या है पीएम किसान योजना? 21st installment
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये दिये जाते हैं। ये 6000 रुपये तीन बराबर किश्तों में मिलते हैं। ये पैसा किसानों के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिये दिया जाता है।
पीएम किसान योजना कि किश्त के कुछ आंकड़े ? PM-KISAN yojana
जानकारी के लिए बता दे कि 18वीं किश्त 5 अक्टूबर 2024 को जारी हुई थी, इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि 21वीं किश्त नवंबर 2025 के दूसरे हफ्ते तक आ जाएगी लेकिन सरकार की तरफ से कोई घोषणा नहीं की गई।
अब ऐसी उम्मीद है कि आज बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में यह पता चल जाएगा कि सरकार पीएम किसान की 21वीं किश्त कब जारी कर सकती है।
4 राज्यों में पहले ही जा चुकी है किश्त PM-KISAN yojana
जानकारी के लिए बता दे कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड शामिल है। ये राज्य बाढ़ के कारण प्रभावित हुए थे। वहीं जम्मू-कश्मीर में 7 अक्टूबर 2025 को किसानों को पेमेंट मिल चुका है।
कौन पाएगा इस बार का फायदा? PM-KISAN yojana
केवल वे किसान इस बार की किश्त पाने के पात्र होंगे, जिन्होंने अपनी e-KYC और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर ली है।
इसके अलावा आधार कार्ड का बैंक खाते से लिंक होना भी अनिवार्य है। यदि सभी डॉक्यूमेंट सही हैं, तो किश्त सीधे खाते में भेज दी जाएगी।
ऐसे करें पेमेंट स्टेटस चेक PM-KISAN yojana
कुछ स्टेप फॉलो कर आप इसकी जानकारी ले सकते है।
PM-KISAN की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
वहां Know Your Status (KYS) पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
PM Kisan मोबाइल ऐप या Kisan eMitra चैटबॉट से भी स्टेटस देखा जा सकता है।