BSNL Recahrge Plan : अगर आप भी BSNL कि सिम का उपयोग करते है तो ये खबर आपके लिए बदे काम कि है। बता दे कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। सबसे सस्ते और सबसे पॉपुलर प्लान, यानी ₹99 प्लान की सर्विस वैलिडिटी एक बार फिर कम कर दी है. यह प्लान उन लोगों के लिए सबसे अच्छा विकल्प माना जाता था, जो कम पैसों में सिम को एक्टिव रखना चाहते थे.
प्लान में घटाए कई फायदे
जानकारी के लिए बता दे कि पहले भी BSNL कई बार इस प्लान में बदलाव कर चुका है. अब कंपनी ने फिर से इसके फायदे घटा दिए हैं. खास बात यह है कि BSNL इन बदलावों का कोई बड़ा ऐलान नहीं करता, बल्कि चुपचाप अपने प्लान में अपडेट कर देता है.BSNL Recahrge Plan
वैलिडिटी को भी घटाया
जानकारी के लिए बता दे कि कुछ समय पहले तक ₹99 प्लान की वैलिडिटी 15 दिन थी, लेकिन पिछले साल यह 18 दिन तक मिलती थी. अब कंपनी ने इसे और घटाकर 14 दिन कर दिया है. यानी धीरे-धीरे इस प्लान के फायदे लगातार कम हो रहे हैं. कंपनी ऐसा इसलिए कर रही है ताकि उसकी कमाई और ARPU (Average Revenue Per User) बढ़ सके. BSNL पहले से कई पुराने प्लान्स के फायदे बदलता आ रहा है और ₹99 वाला पैक इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. BSNL Recahrge Plan
BSNL का अपडेटेड ₹99 प्लान
जानकरी के लिए बता दे कि BSNL का अपडेटेड ₹99 प्लान अब 14 दिन की सर्विस वैलिडिटी देता है. इसके साथ यूजर को 50MB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. जब 50MB डेटा खत्म हो जाता है, तो इंटरनेट स्पीड घटकर 40 Kbps रह जाती है, जो सिर्फ बेसिक मैसेजिंग जैसी गतिविधियों के लिए ही काफी है. अगर इसे डेली कॉस्ट के हिसाब से देखें तो अब इस प्लान की कीमत ₹7.07 प्रति दिन पड़ती है, जो पहले की तुलना में ज्यादा महंगी मानी जा रही है.BSNL Recahrge Plan