Posted inताजा खबर, व्यवसाय

ग्राहकों को कल बड़ी सौगात देगा BSNL, मोदी करेंगे हाई स्पीड नेटवर्क का उद्घाटन, पहली बार मिलेगी ये सुविधा

BSNL High Speed internet : कल बीएसएनएल (BSNL) के द्वारा एक और ऐतिहासिक कदम उठाया जाएगा। कल शनिवार को बीएसएनएल 4G नेटवर्क की शुरुआत करने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीएसएनएल की 4G सट्रैक का शुभारंभ करने वाले हैं जो देश के टोटल 98000 सीटों पर रोल आउट होगा। बीएसएनएल 4G नेटवर्क पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर बना हुआ है और जैसे ही 4G लॉन्च होगा भारत के सभी टेलीकॉम ऑपरेटर 4G से लैस हो जाएंगे।

ज्योतिराज सिंधिया ने पोस्ट कर दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया ने इस संबंध में एक पोस्ट किया और लिखा कि’ भारत की दूरसंचार यात्रा में एक ऐतिहासिक छलांग’। बीएसएनएल के 25 साल पूरे होने के अवसर पर शनिवार को प्रधानमंत्री दो ऐतिहासिक इनिशिएटिवप को अनवेल करने वाले हैं। अब पूरे देश में बीएसएनएल 4G नेटवर्क की शुरुआत हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया ने कहा कि अब कोई भी 4G नेटवर्क से अछूता नहीं रहेगा।

बीएसएनएल 4G नेटवर्क में टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज का है अहम भूमिका

बीएसएनएल 4G के रोल आउट में टाटा कंसलटेंसी सर्विस का बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। रिपोर्ट के अनुसार 4G के लिए 4 नेटवर्क को सी डॉट यानी कि सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ टेलीमीट्रिक ने तैयार किया हुआ है। इस पूरे सिस्टम को टीसीएस के द्वारा इंटीग्रेटेड किया गया है।

जल्द 5G की भी मिलेगी सुविधा

एक तरफ जहां भारत में बीएसएनएल 4G की शुरुआत हो रही है वहीं दूसरी तरफ साल के अंत तक दिल्ली और मुंबई में बीएसएनएल के द्वारा अपनी 5G सुविधा भी शुरू की जाएगी। इसका सीधा फायदा 9 करोड़ से ज्यादा वायरलेस सब्सक्राइबर्स को भी मिलने की उम्मीद है। सारे लोगों ने नेटवर्क कनेक्टिविटी कम होने की वजह से बीएसएनल का साथ छोड़ दिया था लेकिन एक बार फिर से बीएसएनएल में लाखों यूजर्स जोड़ सकते हैं।