Posted inव्यवसाय

Coal India Gratuity : कोल इंडिया के अधिकारियों की मौज! ग्रेच्युटी लिमिट बढ़कर हुई 25 लाख रुपए, जारी हुआ आदेश

Coal India Gratuity hike: कोल इंडिया ने अपने अधिकारी और गैर संघीकृत पर्यवेक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है। जिसका अब उन्हें भरपूर लाभ मिलने वाला है और उनकी झोली खुशियों से भर जायगी। बता दे कि अब ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा बढ़ाकर 25 लाख रुपए कर दिया है। कोल इंडिया प्रबंधन ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है। जो नए साल पर एक बड़ा तोहफा मन जा रहा है। कोल इंडिया और उसकी सहायक कंपनियों में कार्यरत 15 हजार से ज्यादा अधिकारियों को इसका लाभ मिलेगा।

एक अक्टूबर 2025 से लागू

सोमवार को महाप्रबंधक की ओर से जारी हुए इस आदेश के अनुसार अब ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 25 लाख रुपए कर दी गई है। ग्रेच्युटी की संशोधित लिमिट का लाभ एक अक्टूबर 2025 से लागू होगा।

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि ग्रेच्युटी लिमिट बढ़ाने को लेकर जारी आदेश में कहा गया है कि डीपीई वेतन पुनरीक्षण दिशानिर्देश-2017 के क्रियान्वयन के तहत यह निर्णय लिया गया है। वहीं कोल इंडिया के प्रावधानों के अनुरूप ग्रेच्युटी लिमिट की राशि मे संशोधन किया गया है।

इन्हें होगा भरपूर लाभ

इसमें कहा गया है कि औद्योगिक महंगाई भत्ता एक अक्टूबर 2025 को 50 प्रतिशत से अधिक होकर 51.8 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जिसके चलते ग्रेच्युटी सीमा में 25 प्रतिशत की वृद्धि का प्रावधान लागू हो गया।

बता दे कि आदेश के अनुसार कोल इंडिया लिमिटेड और उसकी सभी अनुषंगी कंपनियों के अधिकारियों व गैर संघीकृत पर्यवेक्षकों को संशोधित ग्रेच्युटी सीमा का लाभ मिल सकेगा। अब तक ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा 20 लाख रुपए निर्धारित थी, वहीं नए आदेश के तहत इसे बढ़ाकर 25 लाख रुपए कर दिया गया है।