Posted inताजा खबर, व्यवसाय

Hightech Highway : पहली बार देश में अब हाईवे होंगें हाईटेक, लगाए जाएंगे QR कोड साइन बोर्ड, स्‍कैन करते ही यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएँ

National Highway QR code sign board : देश में पहली बार अब हाईवे हाईटेक होने वाले है। बता दे कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर आवागमन के दौरान इमरजेंसी पड़ने पर लोगों को बहुत सी समस्याओं (जैसे- नजदीकी पेट्रोल पंप, अस्पताल, होटल, पुलिस स्टेशन या फिर टॉयलेट) का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए NHAI ने बड़ी पहली कि है। जो यात्रियों को बड़ी राहत प्रदान करने का काम करेगी।

जानकारी के लिए बता दे कि जिसको देखते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने अब देशभर के हाइवेज को और स्मार्ट बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाने का फैसला लिया है।

जल्द ही हाइवे पर ऐसे हाइटेक साइन बोर्ड लगाए जाएंगे जिन पर QR कोड होंगे। सफर के दौरान जब भी कोई यात्री इन QR कोड्स को अपने मोबाइल से स्कैन करेगा तो तुरंत ही उसे सारी जरूरी जानकारी मिल जाएगी। hitech Highway

NHAI ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इन क्यूआर कोड साइन बोर्डों के माध्यम से यात्रियों को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या, परियोजना की लंबाई, निर्माण/रखरखाव अवधि, राजमार्ग पेट्रोल, टोल मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर, रेजिडेंट इंजीनियर, NHAI क्षेत्रीय कार्यालय और आपातकालीन हेल्पलाइन 1033 सहित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां तुरंत मिलेंगी। hitech Highway

इसके अलावा, क्यूआर कोड स्कैन करने पर आसपास मौजूद पेट्रोल पंप, अस्पताल, होटल, रेस्टोरेंट, पुलिस स्टेशन, ट्रक ले-बाय, पंचर रिपेयर शॉप, व्हीकल सर्विस स्टेशन और ई-चार्जिंग स्टेशन जैसी सुविधाओं की जानकारी भी मिलेगी।

यात्रियों को मिलेगी सुविधा
जानकारी के लिए बता दे कि यात्रियों की सुविधा के लिए QR कोड बोर्ड्स हाईवे पर चुनिंदा जगहों पर लगाए जाएंगे।

इनमें वे-साइड अमेनिटीज, रेस्ट एरिया, टोल प्लाजा, ट्रक ले-बाय, हाइवे के स्टार्ट और एंड पॉइंट शामिल हैं। इन लोकेशनों पर QR कोड बोर्ड लगाने का मकसद है कि जरूरत पड़ने पर ड्राइवर और यात्री उन्हें तुरंत स्कैन करके सही जानकारी पा सकें। hitech Highway