Posted inव्यवसाय

Sone Ka Bhav : लगातार 7वें दिन धड़ाम हुआ सोना, ये रही 24 और 22 कैरेट सोने की लेटेस्ट कीमत

Gold Rate Today 25 october 2025 : अगर आप सोना खरीदने का मूढ़ बना रहे हो तो बता दे की धनतेरस के बाद लगातार सोने की कीमतों में गिरावट आ रही है। पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट से आमजन को बड़ी राहत मिली है। बता दे की भारत के अंदर फेस्टिवल सीजन चल रहा है ऐसे में सोने की कीमतें अक्सर बढ़ जाती है। लेकिन अब लगातार गिरावट से राजधानी दिल्ली में सुबह 24 कैरेट गोल्ड की कीमत घटकर 124510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। देश के दूसरे शहरों में भी गोल्ड की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।

क्यों गिर रही है सोने की कीमतें

जानकारी के लिए बता दे की गिरावट के पीछे डोमेस्टिक फैक्टर्स के साथ-साथ ग्लोबल फैक्टर्स भी हैं। डॉलर में मजबूती, भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौता होने को लेकर आशावाद, अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड पर टेंशन में राहत और प्रॉफिट बुकिंग की वजह से कीमतें नीचे आई हैं।

दिल्ली में आज सोने का भाव

दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 124510 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 114140 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

मुंबई, चेन्नई और कोलकाता गोल्ड का रेट

वर्तमान में मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 113990 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 124360 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

शहर 22 कैरेट सोने का आज का भाव (₹) 24 कैरेट सोने का आज का भाव (₹)
दिल्ली 114140 124510
मुंबई 113990 124360
अहमदाबाद 114040 124410
चेन्नई 113990 124360
कोलकाता 113990 124360
हैदराबाद 113990 124360
जयपुर 114140 124510
भोपाल 114040 124410
लखनऊ 114140 124510
चंडीगढ़ 114140 124510

चांदी की चमक भी पड़ी फीकी

जानकारी के लिए बता दे की सोने की तरह चंडी की चमक भी फीकी पड़ी है। अब सिल्वर कि कीमत गिरकर 154900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है।