Posted inव्यवसाय

₹8000 सस्ता हुआ सोना! जानिए आज 24 नवंबर को आपके शहर में 10 ग्राम 22K और 24 K Gold का लेटेस्ट रेट

Gold Price Update Today : आज अगर आप सोना खरीदना चाहते है तो बता दे की हफ्ते के पहले दिन की दोपहर को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। बता दे की सोने की कीमतों में पिछले चार दिन से गिरावट दर्ज की जा रही है। 24 नवंबर को राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का भाव लुढ़ककर 125980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। मुंबई में कीमत 125830 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है। देश के दूसरे शहरों में भी भाव गिरा है। वहीँ भारत के MCX पर सोने की कीमतें पिछले एक महीने में 10 ग्राम पर ₹8,000 से ज्यादा नीचे आ चुकी हैं। इसका कारण ग्लोबल मार्केट के मिले-जुले संकेत, भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता और फेड की दिसंबर रेट-कट उम्मीदों में कमी है।

दिल्ली में आज सोने की कीमत

दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 125980 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 115490 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में लेटेस्ट गोल्ड रेट

वर्तमान में मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 115340 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 125830 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

पुणे और बेंगलुरु में कीमत आज सोने के ताजा भाव

इन दोनों शहरों में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 125830 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 115340 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

शहर 22 कैरेट सोने का आज का भाव (₹) 24 कैरेट सोने का आज का भाव (₹)

दिल्ली 115490 125980
मुंबई 115340 125830
अहमदाबाद 113680 124010
चेन्नई 115340 125830
कोलकाता 115340 125830
हैदराबाद 115340 125830
जयपुर 115490 125980
भोपाल 113680 124010
लखनऊ 115490 125980
चंडीगढ़ 115490 125980