Gold Rate Today: दिवाली के बाद सोने की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। बता दे की इस बार लोगों की दिवाली जरूर महंगी बनी लेकिन उसके बाद से लगातार गोल्ड की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले हफ्तेभर की बात करें तो सोने की कीमतें 5240 रुपये घट गया है। 18 अक्टूबर से ही देश में बड़ी गिरावट देखि जा रही है। राजधानी दिल्ली में कीमत अब घटकर 125770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। 22 कैरेट गोल्ड की बात करें तो एक सप्ताह में यह 4800 रुपये गिरा है। चलिए देखते है आज देश के बड़े शहरों में सोने की कीमतें
दिल्ली में आज सोने का भाव
दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 125770 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 115300 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में लेटेस्ट गोल्ड रेट
जानकारी के अनुसार बता दे की मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में गिरावट के बाद 22 कैरेट सोने की कीमत 115150 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 125620 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
शहर 22 कैरेट सोने का आज का भाव (₹) 24 कैरेट सोने का आज का भाव (₹)
दिल्ली 115300 125770
मुंबई 115150 125620
अहमदाबाद 115150 125670
चेन्नई 115150 125620
कोलकाता 115150 125620
हैदराबाद 115150 125620
जयपुर 115300 125770
भोपाल 115150 125670
लखनऊ 115300 125770
चंडीगढ़ 115300 125770
चांदी में हुई 17 हजार रूपए गिरावट
अच्छी खबर ये है की सोने के साथ साथ चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इसकी कीमत पिछले एक सप्ताह में 17000 रुपये घट गई है। 26 अक्टूबर यानि आज 155000 रुपये प्रति किलोग्राम पर है।