Posted inव्यवसाय

Gold price Update: 30% तक दिखेगा सोने की कीमतों में उछाल, गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Gold Price Hike : अगर आप सोना खरीदना चाहते है तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है क्योंकि गोल्ड काउंसिल (WGC) ने सोने कि कीमतों को लेकर हैरान कर देने वाले आंकड़े बताये है। अगर ऐसा होता है तो गोल्ड कि कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है जिससे मिडिल क्लास फॅमिली को सोना खरीदने के लिए काफी दिक्क्तों का सामान करना पड़ सकता है।

30 प्रतिशत आ सकती है सोने कि कीमतों में उछाल

जानकारी के लिए बता दे कि WGC ने गुरुवार को जारी अपने ताज़ा अनुमान में कहा है कि साल 2026 में सोने की कीमतें मौजूदा स्तरों से 15% से 30% तक बढ़ सकती हैं।

2025 में 53 प्रतिशत बढ़ा सोना

साल 2025 में अमेरिकी टैरिफ नीतियों और वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव के चलते निवेशकों की बड़ी संख्या ने सोने को सुरक्षित विकल्प यानी सेफ हेवन के रूप में चुना। इसका सीधे-सीधा असर कीमतों पर पड़ा और सोने ने लगभग 53% की तेज़ बढ़त दर्ज की।

रिपोर्ट में क्या दावा किया गया?
WGC ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है- “गिरती यील्ड, बढ़ते जियोपॉलिटिकल तनाव और निवेशकों के सेफ्टी की ओर झुकाव का संयुक्त प्रभाव सोने के लिए मजबूत टेलविंड साबित होगा। ऐसे में 2026 में सोने की कीमतें मौजूदा लेवल से 15% से 30% तक उछाल ले सकती हैं।”