Gold Price Today 05 October 2025 : देशभर में त्योहारी सीजन कि धूम मची हुई है। ऐसे में सोने कि कीमतों ने मिडिल क्लास परिवारों को बड़ा झटका दिया है। बता दे कि पिछले दो दिनों से सोने कि कीमतों में हल्की गिरावट जरूर देखि गई है। लेकिन हफ्तेभर कि बात करें तो सोने कि कीमतों में 3920 रुपये कि बढ़ोतरी देखि गई है।
बात करें आज सोने के भाव कि तो राजधानी दिल्ली में कीमत अब 119550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। 22 कैरेट गोल्ड की बात करें तो एक सप्ताह में यह 3600 रुपये महंगा हुआ है। बता दे कि पिछले दो दिनों से जो हल्की गिरावट आई है .
उसके पीछे अमेरिकी शटडाउन और कमजोर डॉलर ने सोने की कीमतों पर असर डाला है। इसी के चलते अब प्रॉफिट बुकिंग और डॉलर में रिकवरी से सोने की खरीद की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई है। चलिए देखते है आज देश के बड़े शहरों में गोल्ड का लेटेस्ट रेट
दिल्ली में आज सोने कि कीमत
जानकारी के लिए बता दे कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 119550 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 109600 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
मुंबई, चेन्नई और कोलकाता आज गोल्ड का लेटेस्ट रेट
वर्तमान में मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 108640 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 119400 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में आज सोने का भाव
इन शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत 119550 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 109600 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
भोपाल और अहमदाबाद में क्या है GOLD Rate
अहमदाबाद और भोपाल में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 109500 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है। 24 कैरेट सोने की कीमत 119450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।
चांदी की कीमत ( Silver Price )
सिल्वर ( चांदी ) कि बात करें तो सोने कि तरह इसमें में भी बढ़ोतरी देखि गई है। बता दे कि पिछले एक सप्ताह में इसकी कीमत 6000 रुपये बढ़ चुकी है। 5 अक्टूबर को चांदी 155000 रुपये प्रति किलोग्राम पर है।