Posted inव्यवसाय

8th Pay Commission Update: सरकारी कर्मचारियों की होगी मौज, बेसिक सैलरी 18000 से सीधा 44,280 रुपये, यहाँ समझिये पूरा गणित

8th Pay Commission New Update : केंद्र सरकार के 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बहुत बड़ी गुड न्यूज़ आ रही है। बता दे कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में 8वें वेतन आयोग के टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToR) को मंजूरी दे दी गई है। सरकार की इस मंजूरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों में काफी उम्मीदें हैं कि आने वाले साल में 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने पर उनकी सैलरी में अच्छी बढ़ोतरी होगी। यह फैसला न सिर्फ कर्मचारियों बल्कि पेंशनर्स के लिए भी राहतभरी खबर साबित होगा।

18 महीने के अंदर सरकार को मिलेगी रिपोर्ट

जानकारी के लिए बता दे कि 8वें वेतन आयोग की घोषणा जनवरी में ही कर दी गई थी, लेकिन इसके नियम तय होने में देरी के कारण कर्मचारियों में कन्फ्यूजन था कि ये कब लागू होगा। अब आयोग अपनी सिफारिशें गठन की तारीख से 18 महीने के अंदर सरकार को सौंपेगा। अब सरकार ने औपचारिक मंजूरी दे दी है, जिससे सभी कर्मचारियों के लिए ये बड़ी अच्छी खबर है। यहां जानिये 8वें वेतन आयोग में कितनी सैलरी बढ़ सकती है।

क्या होता है वेतन आयोग? 8th Pay Commission

जानकारी के लिए बता दे कि केंद्रीय वेतन लागु होने से कर्मचारियों कि सैलरी में बंफर उछाल आता है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों के सैलरी स्ट्रक्चर, भत्तों और सर्विस की शर्तों की समीक्षा करना और जरूरी बदलावों की सिफारिश करना होता है। जिसका लाभ आमतौर पर हर 10 साल में एक नया वेतन आयोग लागू होता है।

कितनी बढ़ेगी सैलरी?

पाठकों को आधीक जानकारी के लिए बता दे कि वेतन बढ़ाने का सबसे अहम आधार होता है फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor)। यह एक मल्टीप्लायर होता है, जो बेसिक सैलरी के आकड़ों के साथ जोड़कर इसका लाभ दिया जाता है। निचे दिए उदाहरण से आप अच्छी तरह समझ सकंगें।

7वें वेतन आयोग में बढ़ोतरी

7वें वेतन आयोग में यह फिटमेंट फैक्टर 2.57 रखा गया था, जिसके चलते कर्मचारियों का न्यूनतम बेसिक वेतन 6,000 रुपये से बढ़कर 18,000 रुपये हुआ था।

8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर से बढ़ोतरी 8th Pay Commission

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि अब 8वें वेतन आयोग में अगर 2.47 का फिटमेंट फैक्टर लागू किया गया, तो 18,000 रुपये का बेसिक वेतन बढ़कर लगभग 44,460 रुपये हो सकता है।

वहीं, अगर यह 1.83 रखा गया तो बेसिक वेतन करीब 32,940 रुपये, और 1.86 होने पर लगभग 33,480 रुपये तक पहुंच सकता है।

मान लीजिए आपकी मौजूदा बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है। 8th Pay Commission

  • फिटमेंट फैक्टर 1.83 हुआ तो नई सैलरी होगी 32,940 रुपये
  • फिटमेंट फैक्टर 2.47 हुआ तो नई सैलरी बढ़कर 44,280 रुपये तक जा सकती है।