Haryana DA Hike : राज्य के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि सरकार के एक एलान के बाद करीब 6 लाख नियमित कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका फायदा मिलेगा।
मिले डेटा के अनुसार प्रदेश में करीब 3 लाख नियमित कर्मचारी और 3 लाख पेंशनर्स शामिल हैं। जानकारी के लिए बता दे कि हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को ये तोहफा दिया है। सरकार के वित्त विभाग ने आज यानी शुक्रवार को इसकी घोषणा की है।
हरियाणा में 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत किया DA
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि सनी सरकार ने महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) की दरों में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। महंगाई भत्ता एवं राहत की दर 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत कर दी गई है, जो 1 जुलाई, 2025 से प्रभावी होगी।
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, जिनके पास वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का दायित्व भी है, की ओर से इस सम्बन्ध में एक पत्र जारी किया गया है। बढ़ी हुई दरों के अनुसार महंगाई भत्ते/राहत का भुगतान अक्टूबर, 2025 के वेतन और पेंशन के साथ किया जाएगा, जबकि जुलाई से सितंबर, 2025 तक का एरियर नवंबर माह में दिया जाएगा
सरकार की ओर से जारी आदेश
