Posted inव्यवसाय

Bank Holiday Today: आज शुक्रवार को इस राज्य में बंद रहेंगे बैंक, चेक करें RBI की हॉलिडे लिस्ट



Bank Holiday Today 07 novmber 2025 : अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम है तो बता दे कि आज भी बैंक बंद रहने वाले है , तो घर से निकलने से पहले जान ले कि RBI ने आज क्यों छुट्टी दी है। बता दे कि आज देश के सिर्फ एक राज्य में बैंक बंद रहने वाले हैं। 7 नवंबर को मेघालय में बैंक ब्रांच नहीं खुलेंगी हालांकि, ये सभी छुट्टियां एक साथ पूरे देश में लागू नहीं होंगी, चलते जानते है आज RBI ने क्यों छुट्टी दी है

आज शुक्रवार को इस राज्य में रहेगी बैंक में छुट्टी
जानकारी के लिए बता दे कि आज 7 नवंबर को मेघालय में बैंक ब्रांच नहीं खुलेंगी। मेघालय में इस दिन पारंपरिक नोंगक्रेम डांस फेस्टिवल मनाया जाएगा, जो राज्य की समृद्ध संस्कृति और परंपरा का अहम हिस्सा है।

7 नवंबर (शुक्रवार) को मेघालय में वांगला फेस्टिवल के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

8 नवंबर (शनिवार) को दूसरा शनिवार होने के कारण देशभर में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। साथ ही कर्नाटक में कनकदास जयंती के चलते भी बैंक हॉलिडे रहेगा।

9 नवंबर (रविवार) को साप्ताहिक छुट्टी के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

बैंकों में अन्य छुट्टियां Bank Holiday
इसके अलावा नवंबर महीने में सभी रविवार 2, 9, 16, 23 और 30 नवंबर तथा चौथे शनिवार यानी 22 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे।

चालू रहेगी ऑनलाइन सर्विस
जानकारी के लिए बता दे कि ग्राहकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इन दिनों ATM, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI सर्विस मिलेंगी। अगर आपको बैंक ब्रांच से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना है, तो पहले छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही जाएं।