Posted inव्यवसाय

Gold Investment: जनवरी से हर महीने गोल्ड में सिर्फ करें इतना इन्वेस्टमेंट, 2030 तक बनेंगे लाखों! समझिये पूरा गणित

Gold Investment: अगर आप भी इन्वेस्टमेंट की सोच रहे है तो आपके लिए बड़ा अच्छा प्लान लेकर आये है। बता दे की आजकल सुरक्षित और लंबी अवधि का रिटर्न देने वाला निवेश हर किसी की प्राथमिकता बन गया है। ऐसे में बिना जानकारी के लोग कुछ जल्बाजी कर नुकशान का सामना कर लेते है। लेकिन कुछ ऐसे ओशन भी है जो आपको फायदा दे सकते है।Gold Investment

गोल्ड निवेश का सुरक्षित रास्ता

जानकारी के लिए बता दे की शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड या एफडी की बजाय कई लोग सोने में निवेश करना चुनते हैं, क्योंकि सोना लंबे समय में अपनी वैल्यू बनाए रखने और बढ़ने की संभावना के लिए जाना जाता है। इसे एक तरह से सुरक्षित और भरोसेमंद निवेश का साधन माना जाता है।

2026 से हर महीने 10 हजार रुपये गोल्ड में निवेश

अगर आप जनवरी 2026 से हर महीने 10 हजार रुपये गोल्ड में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं, तो यह निवेश मॉडल बिलकुल गोल्ड SIP की तरह काम करेगा। इसका मतलब है कि जब सोने की कीमतें कम होंगी, तो आपका 10 हजार रुपये ज्यादा ग्राम में सोना खरीदेंगे, और जब कीमतें बढ़ेंगी, तो थोड़ी मात्रा में। इस तरह औसत कीमत पर सोना खरीदते हुए आपका पोर्टफोलियो धीरे-धीरे बढ़ता रहेगा।

यहाँ समझिये फायदे का पूरा गणित

मान लीजिए आप 2026 से 2029 तक यानी 48 महीने लगातार हर महीने 10 हजार रुपये गोल्ड खरीदते हैं। इस हिसाब से आपका कुल निवेश 4.8 लाख रुपये होगा। लेकिन सोने की कीमत हमेशा स्थिर नहीं रहती। पिछले वर्षों के ट्रेंड के आधार पर सालाना 8% से 11% की एवरेज बढ़त देखने को मिल सकती है।Gold Investment

यदि यही रफ्तार जारी रही, तो 2030 तक आपका 4.8 लाख रुपये का निवेश लगभग 6.5 लाख से 7.2 लाख रुपये तक पहुंच सकता है।Gold Investment
यह रिटर्न निवेश के एवरेज रेट पर आधारित है। यानी जितना समय तक आप लगातार निवेश करेंगे और जितनी सावधानी से बाजार की उतार-चढ़ाव का फायदा उठाएंगे, आपका रिटर्न उतना ही बेहतर होगा।