Gold Price Update : अगर आप भी सोना खरीदने का मूढ़ बना रहे है तो बता दे कि पिछले आधे महीने से लगातार कीमतों में गिरावट दर्ज कि गई है। वहीँ सोने की कीमतों में 3 नवंबर को स्थिरता दिखी। लगातार गिरावट के बाद अमेरिकी डॉलर में मजबूती का असर सोने की कीमतों पर पड़ा।
स्पॉट गोल्ड 4,000.65 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जबकि यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.4 फीसदी बढ़कर 4,010 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि, सोना 4,381.21 डॉलर प्रति औंस के अपने ऑल-टाइम हाई से करीब 9 फीसदी टूट चुका है। 20 अक्तूबर को सोने कि कीमतों ने इतिहास रचा था। दिवाली से पहले सोना आल टाइम हाई पर पहुंचा था।
आज सोने कि ताजा कीमतें
- भारत में 24 कैरेट Gold की कीमत 12,317 रुपये प्रति ग्राम
- 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 11,290 रुपये प्रति ग्राम
- 18 कैरेट की कीमत 9,238 रुपये प्रति ग्राम रही।
दिल्ली में चांदी 1,54,000 रुपये प्रति किलो रही। मार्केट एनालिस्ट का कहना है कि डॉलर में मजबूती है, जिससे सोने की कीमतों को सपोर्ट नहीं मिल रहा है।
आगे कैसा रहेगा गोल्ड में ट्रेंड?
- एनालिस्ट्स का मानना है कि फिलहाल गोल्ड की कीमतें सीमित दायरे में बनी रहेंगी।
- Augment Goldtech के मुताबिक, गोल्ड में 3,920-4,060 डॉलर प्रति औंस के बीच कंसॉलिडेशन जारी रह सकता है।
- इंडिया में यह रेंज 1.19 से 1.22 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम होगी।
- अगर गोल्ड इस लेवल को तोड़ देता है तो फिर उसमें 3-5 फीसदी का उछाल दिख सकता है।
वहीँ दूसरी तरफ फिलहाल कि बात करें तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच टैरिफ में कमी करने पर सहमति बन गई है। अमेरिका ने चीन पर ड्यूटी 57 फीसदी से घटाकर 47 फीसदी कर दी है।