Petrol Diesel Price Today 18 october 2025 : हर दिन की सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल कि कीमतें जारी हो जाती है, जो पुरे देशभर में अगली सुबह 6 बजे तक तेल का दाम निर्धारित करती है। ऐसे में आज धनतेरस को पेट्रोल डीजल के दाम जारी हो चुके है। अगर आप भी टंकी फुल कराना चाहते है तो उस से पहले अपने शहर में ताजा रेट चेक कर ले।
डॉलर-रुपए की विनिमय दर पर करती है निर्भर
जानकारी के लिए बता दे कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर-रुपए की विनिमय दर में आए बदलावों पर आधारित होती हैं। ये बदलाव रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करते हैं—चाहे वो ऑफिस जाने वाला व्यक्ति हो या फल-सब्जी बेचने वाला व्यापारी।
ऐसे में हर दिन की कीमतों की जानकारी रखना सिर्फ जरूरी ही नहीं, बल्कि समझदारी भी है। आपके लिए जरूरी भी बन जाता है। जिससे दाम में अगर गिरावट होती है तो आप अपने वाहन कि टंकी फुल कराकर बचत कर सकते है।
ये रहे 18 अक्टूबर 2025 के प्रमुख शहरों के पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट —
- नई दिल्ली: पेट्रोल ₹94.72, डीजल ₹87.62 प्रति लीटर
- मुंबई: पेट्रोल ₹104.21, डीजल ₹92.15 प्रति लीटर
- कोलकाता: पेट्रोल ₹103.94, डीजल ₹90.76 प्रति लीटर
- चेन्नई: पेट्रोल ₹100.75, डीजल ₹92.34 प्रति लीटर
- अहमदाबाद: पेट्रोल ₹94.49, डीजल ₹90.17 प्रति लीटर
- बेंगलुरु: पेट्रोल ₹102.92, डीजल ₹89.02 प्रति लीटर
- हैदराबाद: पेट्रोल ₹107.46, डीजल ₹95.70 प्रति लीटर
- जयपुर: पेट्रोल ₹104.72, डीजल ₹90.21 प्रति लीटर
नोट – पेट्रोल डीजल कि कीमतें हर सुबह 6 बजे जारी कि जाती है।