LIC Saving Scheme : !आज के समय सभी अपने पैसों के लिए निवेश का सही विक्लप ढूंढते है। कुछ ऐसे स्थान है जहाँ अपने पैसों को सुरक्षित रख सकते है उनमे से LIC एक है। बता दे कि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने लोगों के लिए दो नए प्लान लॉन्च किया है. LIC का यह प्लान Protection Plus और Bima Kavach है. यह योजनाएं लाइफ इंश्योरेंस के साथ सेविंग की भी गारंटी देती हैं. चलिए जानते है इस नई स्कीम से जुडी कुछ जरूरी बातें
यह योजना, उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो अपने बीमा के साथ ही कुछ सेविंग भी करना चाहते हैं या फिर बीमा के साथ निवेश करके फंड भी तैयार करना चाहते हैं.
यह योजना प्योर रिस्क प्रोटेक्शन टर्म लाइक योजना है. यह निवेश या सेविंग नहीं करती है, लेकिन पॉलिसी होल्डर्स के डेथ पर उसके फैमिली या नॉमिनी को फिक्स्ड डेथ बेनिफिट देती है.
यह सिर्फ मृत्यु-कवर नहीं बल्कि निवेश/यूनिट फंड बेस्ड फंड वैल्यू भी देती है. यह योजना आपके पैसे को मार्केट से जोड़ती है, जिस कारण ये पारंपरिक एलआईसी पॉलिसी से ज्यादा रिटर्न देती है.
क्या है इस पॉलिसी की खासियत?
LIC की ये पॉलिसी 18 से 65 साल तक के लोग ले सकते हैं.
आप 10, 15, 20 या 25 साल अपनी पसंद के अनुसार पॉलिसी अवधि चुन सकते हैं.
इसका प्रीमियम भुगतान अवधि 5, 7, 10 या 15 साल है यानी आप तय समय में प्रीमियम जमा कर सकते हैं
.
कम से कम इसमें सालाना प्रीमियम का 5 से 7 गुना सम एश्योर्ड मिलेगा.
टॉप अप प्रीमियम देने की सुविधा है, आप अतिरिक्त प्रीमियम देकर फंड वैल्यू बढ़ा सकते हैं.
पॉलिसीहोल्डर्स को फंड चुनने की आजादी होती है. पॉलिसीधारक चुन सकता है कि प्रीमियम किस निवेश-फंड में जाए. Saving Scheme
इस पॉलिसी में आंशिक निकासी की सुविधा है. पॉलिसी शुरू हुए 5 साल बाद आप फंड का एक हिस्सा निकाल सकते हैं.
मर्च्योरिटी (Maturity) लाभ पॉलिसी की अवधि पूरी होने पर (अगर बीमित व्यक्ति जीवित है) यूनिट-फंड वैल्यू मिलती है.
अगर पॉलिसी होल्डर्स की मौत हो जाती है तो Nominee को Sum Assured + फंड वैल्यू दी जाएगी. Saving Scheme
मिनिमम सम एश्योर्ड 2 करोड़ रुपये दिया जाता है.