LPG cylinder Price hike 1 October 2025 : त्योहारी सीजन से पहले बड़ा झटका लगा है। बता दे कि अक्टूबर के महीने कई बड़े त्योहार जैसे दिवाली और दशहरा आने वाले हैं। ऐसे में आपकी जेब सीधा असर देखने को मिलेगा। बता दे कि आज बुधवार 1 अक्टूबर को गैस सिलिंडर कि कीमतों में उछाल देखने को मिला है। पिछले कई महीनों कि कीमतों में गिरावट देखि गई जबकि अब एक बार फिर आज से कीमतों में बढ़ोतरी कि गई है।
पाठकों को जानकरी के लिए बता दे कि 19 किलो वाले सिलेंडर में बदलाव किया गया है। इन सिलेंडर का इस्तेमाल ज्यादातर होटल,रेस्टोरेंट इत्यादि में होता है। चलिए अब जान लेते हैं कि आपके शहर में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत कितनी हो गई है?
गैस सिलिंडर कि कीमतों में उछाल का असर सबसे ज्यादा कोलकाता और चेन्नई में देखने को मिला है। कोलकाता में पहले 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1684 रुपये थी, जो अब 1700.5 रुपये हो गई है। ऐसे ही चेन्नई में 19 किलो वाले सिलेंडर का दाम 1738 रुपये से बढ़कर 1754.5 रुपये हो गया है।
आपके शहर में कितना हुआ दाम?
शहर पुरानी कीमत नई कीमत बढ़ोतरी
दिल्ली ₹1580 ₹1595.5 ₹15.5
कोलकाता ₹1684 ₹1700.5 ₹16.5
मुंबई ₹1531.5 ₹1547 ₹15.5
चेन्नई ₹1738 ₹1754.5 ₹16.5
जानकारी के अनुसार बता दे कि गैस एजेंसी की ओर से 14 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इनके दाम पहले जैसे ही है।