Posted inव्यवसाय

जल्द मार्किट में धूम मचाने आ रही मारुति की ये सस्ती Electric Car; 230Km रेंज, कीमत बस इतनी

Maruti New EV : अगर आप भी EV खरीदने जा रहे है तो बता दे कि जल्द मारुती अपना नया मॉडल लॉन्च करने वाला है। जो मार्किट में तहलका मचा सकता है। तो थोड़ा ठहर जाये और इस नई गाडी के फीचर्स के बारे में जान ले।

कब लॉन्च होगा नया मॉडल

जानकारी के लिए बता दे कि मारुति सुजुकी इंडिया की पहली इलेक्ट्रिक कार का इंतजार अभी खत्म नहीं हुआ है। इस 2 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी के पोर्टफोलियो में कुछ दूसरे इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल हैं। इसमें एक छोटी और अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक कार eWX भी शामिल है। इसे वैगनआर इलेक्ट्रिक भी का जा रहा है। उम्मीद इस बात की है कि इसे अगले साल यानी 2026 में कभी भी बाजार में लाया जा सकता है। इसका मुकाबला, टाटा टियागो EV के साथ टाटा पंच EV और MG कॉमेट EV से होगा। कंपनी ने eWX इलेक्ट्रिक को बैंकॉक मोटर शो में भी पेश किया जा चुका है।Maruti New EV

कैसा होगा डिजाइन

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि भारत में इसके डिजाइन का पेटेंट दायर किया जा चुका है। इसको सुजुकी eWX को मारुति वैगनआर का इलेक्ट्रिक मॉडल भी कहा जा रहा है। सुजुकी eWX मूल रूप से एक केई (Kei) कार होगी। यह 3,395 mm लंबी, 1,475 mm चौड़ी और 1,620 mm ऊंची होगी। फुल चार्ज पर सुजुकी eWX की रेंज 230Km तक होगी।
सुजुकी eWX का प्रोफाइल बॉक्स मौजूदा वैगनआर के जैसा है।
यह टोयोटा के 27PL प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा Maruti New EV

डिजाइन से जुड़े अन्य बेहतरीन फीचर्स

इसका डिजाइन इसे ज्यादा खूबसूरत बनाता है। इसमें लंबे विंडो ग्लास दिए हैं।
इसमें अट्रेक्टिव एलॉय व्हील भी दिए हैं। कार के चारों तरफ नियोन बैंड की कलर थीम दिखाई देती है।
इसके इंटीरियर की बात करें तो अंदर ग्रीन थीम मिलेगी।
इसमें MG कॉमेट की तरह लंबी टच स्क्रीन मिलेगी।
जो स्पीडोमीटर के साथ इन्फोटेनमेंट का काम भी करेगी।
कार में पावर विंडो के स्विच नीचे की तरफ दिए हैं। Maruti New EV

कितनी होगी रेंज

सुजुकी eWX की बैटरी पैक से जुड़े आंकड़े सामने नहीं आए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि ये सिंगल चार्ज पर 230Km की रेंज देगी।

नई मारुती कि कीमत
जहां तक इसकी कीमत की बात है तो इसे 10 से 12 लाख रुपए तक के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया जा सकता है।