Posted inव्यवसाय

Gas Cylinder Subsidy : अब इन लोगों को नहीं मिलेगी गैस सिलिंडर पर सब्सिडी, सरकार ने खुद बताई वजह

Gas Cylinder Subsidy PM Ujjwala New Update: बता दे कि अगर आप भी फ्री गैस सिलिंडर का लाभ ले रहे है। तो बता दे कि आपके लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। वहीँ 1 नवंबर से देशभर में कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ते हो गए हैं, जिससे होटल और रेस्टोरेंट में खाना-पीना अब थोड़ा सस्ता पड़ेगा जो आमजन के लिए अच्छी खबर आ रही है। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को लेकर बड़ा अपडेट Gas Cylinder Subsidy

जानकारी के लिए बता दे कि इसी बीच प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों के लिए सरकार ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है। मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि यदि लाभार्थियों ने जल्द e-KYC पूरी नहीं की, तो उन्हें 300 रुपये की सब्सिडी का नुकसान उठाना पड़ सकता है।

e-KYC अनिवार्य Gas Cylinder Subsidy

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने जानकारी दी है कि अब सभी एलपीजी उपभोक्ताओं, विशेष रूप से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण (e-KYC) कराना अनिवार्य कर दिया गया है। मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर ग्राहकों से जल्द से जल्द e-KYC पूरी करने की अपील की है।

घर बैठे फ्री में कर सकेंगे e-KYC Gas Cylinder Subsidy

मंत्रालय के अनुसार, अब उपभोक्ता घर बैठे अपने स्मार्टफोन से ही मुफ्त में e-KYC प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। यह प्रक्रिया बेहद सरल और कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाती है। उपभोक्ता https://pmuy.gov.in/e-kyc.html पर जाकर e-KYC शुरू कर सकते हैं और विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

300 रुपये की सब्सिडी Gas Cylinder Subsidy

सरकार की ओर से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को हर सिलेंडर पर ₹300 की सब्सिडी दी जाती है। लेकिन मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार, अब यह सब्सिडी केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगी जिन्होंने आधार आधारित प्रमाणीकरण या e-KYC प्रक्रिया पूरी की है। हालांकि, जिन उपभोक्ताओं ने अभी e-KYC नहीं कराई है, उनकी गैस सिलेंडर की सप्लाई बंद नहीं की जाएगी।