Posted inव्यवसाय

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल की कीमत में 5 रुपए की कटौती ,जानिए आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल डीजल का नया रेट

Petrol Diesel Price 11 November 2025: ताबड़तोड़ महंगाई की मार झेल रही जनता को सरकार ने बड़ी राहत दी है। बता दे कि देश में हर रोज नई कीमतें जारी होती है। वहीँ ये कीमतें पुरे 24 घंटे के लिए देशभर में लागू रहती है। वहीँ अब ख़ुशी कि बात ये है कि सरकार ने पेट्रोल—डीजल के दाम में बड़ा बदलाव किया है, जिसके बाद कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। नए जारी रेट के अनुसार सीलोन पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने पेट्रोल के दाम में 5 रुपए की कटौती करने का फैसला किया है। वहीं, डीजल के रेट में 5 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। नए रेट पूरे देश में लागू कर दिए गए हैं।

पेट्रोल की कीमत में 5 रुपए कटौती Petrol Diesel Price

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि जारी अधिसूचना के अनुसार श्रीलंका की सीलोन पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने पेट्रोल की कीमत में 5 रुपए कटौती की है, जिसके बाद रेट 294 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

वहीं, डीजल के रेट में 5 रुपए बढ़ोतरी किए जाने के बाद दाम 318 रुपए लीटर हो गया है। सीलोन पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के इस फैसले के बाद जहां एक ओर आम जनता को महंगाई से राहत मिल रही है तो दूसरी ओर बड़े वाहनों मालिकों को एक बार फिर महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। Petrol Diesel Price

ईंधन का प्रकार बदलाव (प्रति लीटर) नया मूल्य (प्रति लीटर)

पेट्रोल (ऑक्टेन 92) ₹5 की कटौती ₹294
डीजल (सुपर डीजल) ₹5 की बढ़ोतरी ₹318