Posted inव्यवसाय

Indian Railway : रेलवे का बड़ा तोहफा, त्योहारी सीजन में घर जाने वालों को मिलेगा 20% छूट…जानें पूरी डिटेल

Indian Railways : त्योहारों के सीजन में यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इस बार रेलवे ने छठ और दिवाली के लिए खास इंतजाम करते हुए टिकट बुकिंग खोल दी है और पहली बार राउंड ट्रिप पैकेज की भी सुविधा शुरू की है।


रेलवे का मानना है कि इस नई स्कीम से न केवल यात्रियों को पैसों की बचत होगी, बल्कि लंबी छुट्टियों के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने में भी मदद मिलेगी। 120 दिन पहले से टिकट बुक करने की सुविधा के चलते यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे जल्द से जल्द आने-जाने दोनों टिकट बुक कर लें, ताकि यात्रा के दौरान वेटिंग लिस्ट जैसी परेशानी से बचा जा सके।Indian Railways

इस योजना के तहत आने-जाने दोनों टिकट साथ बुक करने पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी, जिससे यात्रियों को आर्थिक लाभ के साथ ही सफर की सुविधा भी मिलेगी।

रेलवे ने 26 सितंबर 2025 से लेकर 24 नवंबर 2025 तक की यात्रा के लिए टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। इस अवधि में सबसे ज्यादा भीड़ बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर होगी, जहां छठ महापर्व 25 से 28 अक्टूबर तक और दिवाली 21 अक्टूबर को मनाई जाएगी। हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, सूरत, पुणे, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों से बिहार और पूर्वी यूपी के लिए भारी संख्या में यात्री निकलेंगे। पटना, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सहरसा, छपरा, आरा, बक्सर, बनारस, गोरखपुर, बलिया, मऊ और देवरिया जैसे गंतव्य विशेष रूप से यात्रियों की पसंद रहेंगे।Indian Railways

त्योहारों की भीड़ को संभालने के लिए रेलवे ने 12,000 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है, जिनमें से सेंट्रल रेलवे ज़ोन ने अकेले 1126 स्पेशल ट्रेनों का संचालन तय किया है। इनमें गोंदिया से पटना तक चलने वाली विशेष ट्रेनें, चारलपल्ली से रक्सौल तक की साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन और छठ महापर्व के दौरान गोंदिया से पटना की छठ स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। ये विशेष ट्रेनें यात्रियों की भीड़ को कम करने में मदद करेंगी।

सबसे बड़ी खासियत है रेलवे की ओर से पेश किया गया नया राउंड ट्रिप पैकेज, जो 14 अगस्त से बुकिंग के लिए खुल चुका है। इस पैकेज के तहत वे यात्री जो 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच यात्रा शुरू करते हैं और 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच वापस लौटते हैं, वे आने-जाने दोनों टिकट साथ बुक करने पर 20 प्रतिशत की छूट पा सकेंगे। यह योजना खास तौर पर उन यात्रियों के लिए है जो लंबी छुट्टियों का आनंद लेना चाहते हैं। इस पैकेज में टिकट केवल कन्फर्म क्लास में उपलब्ध होंगे और इनमें रिफंड या बदलाव की सुविधा नहीं होगी। छूट तभी मिलेगी जब दोनों टिकट एक ही यात्री, एक ही स्टेशन, और एक ही क्लास के हों। साथ ही ऑनलाइन और काउंटर बुकिंग दोनों जगह से टिकट मिलेंगे, लेकिन दोनों टिकट एक ही तरीके से बुक होने चाहिए। फ्लेक्सी-फेयर वाली ट्रेनों पर यह स्कीम लागू नहीं होगी और इसे अन्य कूपन या पास के साथ मिलाया नहीं जा सकेगा।Indian Railways

इस बार त्योहारों के दौरान बिहार और पूर्वी यूपी की यात्रा करने वाले लोगों के लिए रेलवे की ये नई पहल बेहद लाभकारी साबित होगी, जिससे न सिर्फ सफर आसान होगा, बल्कि टिकट कन्फर्म होने की संभावना भी बढ़ जाएगी। इसलिए यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाकर टिकट बुकिंग कर लेनी चाहिए, ताकि वे त्योहारों का आनंद बिना किसी रुकावट के उठा सकें।