Posted inव्यवसाय

Indian Railways: रेलवे यात्रियों के लिए जल्द शुरू करेगा बड़ी सुविधा, अब स्टेशन पर चलते-फिरते कटेगा टिकट

Indian Railways New Rule : रेलवे के द्वारा समय-समय पर रेल यात्रियों के लिए बेहतरीन सुविधाओं की शुरुआत की जाती है। टिकट काउंटर पर अक्सर भीड़ लग जाती है जिसकी वजह से यात्रियों को और रेल कर्मचारियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है।

साधारण श्रेणी की टिकट बुकिंग में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए अब चतुर्थवर्गीय कर्मचारीयों के यूनिफॉर्म पर कर स्कैनर लगाया जाएगा।इससे अनारक्षित श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और वह जंक्शन परिसर में ही टिकट ले पाएंगे।

इस व्यवस्था को जल्द शुरू करने के लिए रेलवे बोर्ड के वित्त विभाग में पूर्व मध्य रेलवे सहित जोन के वाणिज्य शाखा को भी पत्र लिखकर भेज दिया है। इस पत्र के जरिए उत्स एप के कर कोड को रेलवे के चतुर्थ वर्ग कर्मियों के यूनिफॉर्म पर लगाने का निर्देश दिया गया है ताकि यात्रियों को टिकट काउंटर की भीड़ से बचाया जाता है। क्यूआर कोड स्कैनिंग से टिकट बुक करने पर यात्रियों के समय में भी बचत होगी।

टिकट पर भी कोड प्रिंट होगा

अनारक्षित और आरक्षित टिकट पर अब कर कोड अंकित होगा। इसे लेकर आरक्षित और आरक्षित टिकट काउंटर पर लेजर प्रिंटर भी लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। इससे इंस्टॉलेशन के साथ ही टिकटो पर कर कोड की प्रिंटिंग भी आसानी से होगी। इससे जांच हो पाएगा की टिकट सही है कि गलत।

रेलवे के इस कदम से यात्री आसानी से चलते फिरते टिकट बुक कर पाएंगे। यह सुविधा जल्दी शुरू होने वाली है ताकि लोगों को सफर के दौरान किसी भी तरह की परेशानी ना हो