New Renault Duster: अगर आप नहीं कार खरीदने जा रहे है तो अभी तोडा और इन्तजार कर ले। बता दे की 2026 में SUV का नया मोडल भारत में तहलका मचाने वाला है। जानकारी के लिए बता दे की लंबे समय से इस SUV का इंतजार किया जा रहा था जो अब खत्म होने जा रहा है. रेनो इंडिया ने आधिकारिक तौर पर एक टीज़र वीडियो जारी कर डस्टर नेमप्लेट की वापसी को कन्फर्म कर दिया है. वर्तमान जानकारी के अनुसार, रेनो डस्टर 2026 को 26 जनवरी 2026 को भारत में लॉन्च किया जा सकता है. तो एक बार भारतीय मार्किट में तहलका मचाने आ रही है ये धांसू फीचर वाली बेधड़क गाडी
हाइटेक डिजाइन के साथ दमदार एक्सटीरियर
बता दे की मार्किट में आने के बाद नई डस्टर का डिजाइन पहले की तरह ही दमदार नजर आने वाला है, जो इसे सड़क पर एक मजबूत उपस्थिति (Road Presence) देगा. इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिकने वाली डेसिया डस्टर की झलक मिलेगी, लेकिन इसे भारतीय परिस्थितियों के अनुसार कस्टमाइज़ किया जाएगा. एक्सटीरियर में Y-शेप्ड LED DRLs, नए हेडलैंप यूनिट्स, चौड़े व्हील आर्च और फ्लैट बोनट जैसे बदलाव देखने को मिलेंगे. पीछे की तरफ, इसमें वर्टिकल टेलगेट और नए अलॉय व्हील्स के साथ एक आकर्षक रियर बंपर दिया जाएगा.Renault Duster
मिलेंगें ये हाईटेक फीचर्स
- कैबिन के अंदर बड़े बदलाव किए गए हैं, जो इसे प्रीमियम और आधुनिक बनाते हैं.
कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम दी जा सकती है.
बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे.
OTA अपडेट्स और पावर्ड टेलगेट की फीचर भी मिल सकती है. - 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है
मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा.Renault Duster
4×4 क्षमता की वापसी है, जो इसे ऑफ-रोडिंग के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बनाएगी. भविष्य में कंपनी इसके हाइब्रिड पावरट्रेन और CNG वेरिएंट्स को भी बाजार में उतारने की योजना बना सकती है. - सेफ़्टी को प्राथमिकता देते हुए रेनो इसमें 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे आधुनिक सेफ़्टी फीचर्स दे सकता है.