Business Idea: आज के समय में महंगाई काफी ज्यादा बढ़ गई है ऐसे में हर व्यक्ति चाहता है कि वह अच्छा पैसा कमाए ताकि उसका परिवार अच्छी जिंदगी जी सके। गांव में रहने वाले लोगों के पास नौकरी के कम चांस होते हैं ऐसे में आप चाहे तो गांव में रहकर शानदार बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।
कुछ ऐसे बिजनेस है जिसे गांव में स्टार्ट किया जा सकता है और इससे अच्छी कमाई भी होती है। सबसे बड़ी बात है कि ऐसे बिजनेस स्टार्ट करने में आपको घाटा भी नहीं लगेगा।
डेयरी फार्मिंग का बिजनेस
गांव में रहकर आप डेयरी फार्मिंग का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं यह आपके लिए बेहद मुनाफे का सौदा साबित होगा। दूध की मांग शहर के साथ-साथ गांव में भी बनी रहती है और गांव में मवेशी पालने का पर्याप्त जगह होता है। आप अगर चार-पांच गाय भैंस पालकर इस बिजनेस को स्टार्ट करते हैं तो हर महीने 30000 की कमाई कर सकते हैं।
दूध बेचने के साथ-साथ आप घी पनीर और दही जैसे प्रोडक्ट भी भेज सकते हैं इससे भी आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। गांव में चारगाह और चारे की व्यवस्था भी आसानी से हो जाती है ऐसे में आपका खर्चा बच जाएगा। डेरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार के द्वारा सब्सिडी और लोन भी दिया जाता है।
बांस का कारोबार
गांव में रहकर बांस का बिजनेस आप स्टार्ट कर सकते हैं इससे आपको काफी अच्छी कमाई होगी। बांस से आप फर्नीचर डेकोरेशन आइटम टोकरी कुर्सी और रोजमर्रा की जरूरत का सामान बना सकते हैं।
गांव में इस बिजनेस को आसानी से किया जा सकता है और सबसे बड़ी बात है कि आपको सरकार की मदद भी मिल जाएगी। खेल की बिजनेस स्टार्ट करने से पहले आपको एक बार इस बिजनेस के बारे में कृषि विभाग से जान लेना चाहिए।
पोल्ट्री फार्मिंग का बिजनेस
गांव में आप पोल्ट्री फार्मिंग का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। आज के समय में एंड और चिकन की मांग काफी बढ़ गई है ऐसे में आप छोटा सा पोल्ट्री फार्म खोलकर भी काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए सरकार आपकी मदद करेगी और इसे स्टार्ट करने में ज्यादा खर्च भी नहीं आता है।