Gold Price Hike Today : सोने कि कीमतों में अचानक बड़ा बदलाव देखा गया है। बता दे कि 10 ग्राम सोने का रेट लगभग 1.14% बढ़कर ₹1,22,449 पर पहुँच गया। वहीं चांदी (दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट) कि कीमतों में उछाल दर्ज किया गया है।
इस वजह से महंगा हो रहा है सोना चांदी Gold Price Hike
जानकारी के लिए बता दे कि विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका में सरकार का शटडाउन 40वें दिन तक जारी रहने से आर्थिक गतिविधियों पर नकारात्मक असर पड़ने की चिंता बढ़ी है। इस अनिश्चितता के चलते निवेशक सुरक्षित विकल्प की ओर बढ़े, जिससे सोना और चांदी की मांग बढ़ी।
इसके अलावा डॉलर इंडेक्स में कमजोरी ने भी सोना-चांदी को आकर्षक बनाया। जब डॉलर कमजोर होता है, तो भारत जैसे देशों में इन धातुओं की कीमतों में तेजी आती है। अमेरिकी जॉब मार्केट और कंज्यूमर सेंटिमेंट में कमजोरी ने यह उम्मीद जगाई है कि Federal Reserve दिसंबर में ब्याज दर में कटौती कर सकता है। ब्याज दर कम होने पर सोना-चांदी की कीमतों में और बढ़ोतरी होने की संभावना रहती है। Gold Price Hike
कब खरीदें सोना
विशेषज्ञों का सुझाव है कि अगर सोना ₹1,17,700 और चांदी ₹1,44,000 के सपोर्ट लेवल को बनाए रखती है, तो यह खरीदारी का अच्छा मौका हो सकता है। हालांकि, यह रुझान छोटी अवधि के लिए है, इसलिए निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए। Gold Price Hike
बाजार की समग्र स्थिति
वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, डॉलर की कमजोरी और संभावित रेट कट के कारण सोना और चांदी में मजबूती बनी हुई है। वहीँ अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये बड़ोरी बढ़ सकती है। Gold Price Hike