Posted inव्यवसाय

1 अक्टूबर से जनरल और रिजर्वेशन टिकट बुकिंग के नियमों में होगा ये बड़ा बदलाव, अब ये लोग बुक नहीं कर पाएंगे टिकट

Ticket booking new rule : अगर आपको दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने के लिए टिकट बुक करना है तो आपको रेलवे के नए नियम के बारे में जानकारी होनी चाहिए। 1 अक्टूबर 2025 से रेलवे ट्रेन टिकट बुकिंग का नया नियम लागू करने वाला है। यह नियम पहले सिर्फ तत्काल टिकट बुकिंग के लिए लागू था लेकिन अब जनरल और रिजर्वेशन टिकट बुकिंग के लिए भी यह नया नियम लागू किया जाएगा।

टिकट बुकिंग में धांधली रोकने के लिए रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

इंडियन रेलवे के द्वारा रेल टिकट बुकिंग में धांधली रोकने के उद्देश्य से बड़ा फैसला लिया गया है। नए नियम के अंतर्गत रिजर्वेशन खुलने के बाद 15 मिनट सिर्फ वही लोग टिकट बुक कर पाएंगे आधार वेरिफिकेशन का काम पूरा हो चुका है। पहले यह नियम केवल तत्काल टिकट बुकिंग के लिए लागू था लेकिन अभी से जनरल और रिजर्वेशन के लिए भी लागू किया गया है।

रिजर्वेशन टिकट बुकिंग का यह नियम आईआरसीटीसी ( IRCTC ) वेबसाइट और ऐप पर लागू किया जाएगा। स्टेशनों पर टिकट काउंटर पर जाकर अगर आप टिकट लेते हैं तो यह नियम वहां लागू नहीं होगा। 1 अक्टूबर से आधार वेरीफाइड अकाउंट कोई प्राथमिकता दी जायगी। इनका आधार वेरीफाई है केवल बोलोगी 1 अक्टूबर से पहले 15 मिनट टिकट बुक कर पाएंगे।

रेलवे क्यों लागू कर रहा है यह नियम

रेलवे के द्वारा इस नियम को लागू करने का मुख्य उद्देश्य दलाली पर अंकुश लगाना है और यह सुनिश्चित करना है कि केवल वेरीफाइड यूजर्स ही कंफर्म टिकट तक पहुंच पाए। भारतीय रेलवे टिकट आवंटन में पारदर्शिता लाने के लिए या नया नियम लागू किया जा रहा।

रेलवे बोर्ड के द्वारा बीते सोमवार को इस मामले में एक आदेश जारी किया गया था और कहा गया था कि यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि दलाल टिकट का दुरुपयोग नहीं कर पाए और वेरीफाई यूजर्स को कंफर्म टिकट का लाभ मिल पाए। जुलाई के महीने में यह नियम तत्काल टिकट के लिए लागू किया गया था और अब रिजर्वेशन और जनरल टिकट के लिए भी इस नियम को लागू कर दिया गया है।