Diwali scooter Offer : दो दिन बाद दीवाली का त्यौहार है और आज धनतेरस का पर्व। अगर आप इस त्योहारी सीजन को और भी अच्छा बनाना चाहते है तो आप के लिए एक बड़ा संदर ऑफर चल रहा है। जो कि 29 से लेकर 50 हजार के बिच है।
बस इतनी सी कीमत खर्च कर आप एक चमचमाता स्कूटर अपने घर लेकर आ सकते है। बता दे कि पहले इस रेंज में सिर्फ सस्ते चीनी इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलते थे, जो अक्सर क्वालिटी और भरोसे में कमजोर साबित होते थे। लेकिन अब भारतीय टू-व्हीलर कंपनियों ने इस सेगमेंट में ऐसे मॉडल लॉन्च किए हैं जो न सिर्फ टिकाऊ हैं,चलिए देखते है दीवाली पर इस खाश ऑफर के बारे में
₹50 हजार के अंदर आने वाले टॉप 5 स्कूटर
- Komaki XR1
Komaki XR1 की एक्स-शोरूम कीमत 29,999 रुपये हैं। यह इस लिस्ट का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है। - Komaki X One Lithium Ion 1.75 kWh
Komaki का यह मॉडल थोड़ा ज्यादा एडवांस्ड है। इसमें 1.75 kWh की बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर है जो लगभग 85 किमी की रेंज और 45 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देती है। - TVS XL100 Heavy Duty
TVS XL100 एक भरोसेमंद नाम है जो दशकों से भारत की सड़कों पर चला आ रहा है। यह स्कूटर और मोटरसाइकिल के बीच का परफेक्ट कॉम्बीनेशन है। TVS XL100 Heavy Duty की एक्स-शोरूम कीमत 43,900 रुपये है। - Vida VX2 Go BaaS
Hero MotoCorp की EV ब्रांड Vida ने VX2 Go BaaS के जरिए किफायती EV मार्केट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। इसमें 2.2 kWh की रिमूवेबल बैटरी है जो करीब 90 किमी तक की रेंज देती है। - Ola Gig Plus
Ola Electric का यह मॉडल इस रेंज का सबसे एडवांस्ड स्कूटर है। Ola Gig Plus की एक्स-शोरूम कीमत 49,999 रुपये है।