Posted inव्यवसाय

Toll Price Hike : नववर्ष से पहले इस नेशनल हाईवे पर महंगा हुआ सफर, टोल की बढ़ीं दरें, अब चुकाने होंगे इतने रुपये

Toll Price Hike: कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि नववर्ष से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सफर महंगा कर झटका दे दिया है। जानकारी के लिए बता दे कि शनिवार मध्यरात्रि से हाईवे का सफर महंगा हो गया है। इससे पर्यटन सीजन पर असर पड़ सकता है।

एक साल के अंदर तीसरी बार बदलाव

आपको जानकर यह भी हैरानी होगी कि सनवारा टोल प्लाजा में एनएचएआई ने एक साल में तीसरी बार दरों में बदलाव किया है। नए साल से पहले ये बड़ा झटका है जो अब आमजन कि जेब पर पड़ेगा। टोल में करीब 40 से 255 रुपये तक वनवे सफर महंगा हो गया है।Toll Price Hike

आज रात से लागु हुई नई दरें

जानकारी के लिए बता दे कि एनएचएआई की ओर से आदेशों को टोल प्लाजा संचालकों को दे दिए हैं और मध्यरात्रि से वसूलने के लिए कहा है। आदेश में स्पष्ट किया है कि कालका-शिमला नेशनल हाईवे में परवाणू से सोलन और सोलन से कैथलीघाट तक के एरिया सनवारा टोल में शामिल किया है। Toll Price Hike

ये होंगी नई टोल दरें

  • कार, जीप, वैन और हल्की मोटर गाड़ी के लिए एकतरफा यात्रा शुल्क 110 रुपये,
  • 24 घंटे में वापसी शुल्क 165 रुपये, 50 यात्राओं का मासिक पास 3,675 रुपये
  • पंजीकृत व्यावसायिक वाहनों के लिए 55 रुपये शुल्क तय किया है।
  • हल्के कमर्शियल वाहन, हल्के मालवाहक वाहन या मिनी बस के लिए एकतरफा शुल्क 180 रुपये,
  • वापसी शुल्क 265 रुपये, मासिक पास 5,935 रुपये
  • जिले में पंजीकृत वाहनों के लिए 90 रुपये वसूले जाएंगे।

बस और ट्रक (दो एक्सल) के लिए एकतरफा शुल्क 375 रुपये, वापसी 560 रुपये,

मासिक पास 12,440 रुपये और जिले में पंजीकृत कमर्शियल वाहनों के लिए 185 रुपये निर्धारित हैं।

तीन एक्सल कमर्शियल वाहनों के लिए एकतरफा शुल्क 405 रुपये, वापसी 610 रुपये,

मासिक पास 13,570 रुपये तथा जिले में पंजीकृत वाहनों के लिए 205 रुपये तय किए हैं।

एचसीएम, ईएमई, एमएवी (4 से 6 एक्सल) वाहनों के लिए एकतरफा 585 रुपये, वापसी 880 रुपये,

  • मासिक पास 19,510 रुपये और जिले में पंजीकृत वाहनों के लिए 295 रुपये शुल्क रहेगा।
  • ओवर साइज्ड वाहन (7 या उससे अधिक एक्सल) के लिए एकतरफा 710 रुपये, वापसी 1,070 रुपये,
  • मासिक पास 23,750 रुपये तथा जिले में पंजीकृत वाहनों के लिए 355 रुपये शुल्क निर्धारित है।