Verka lassi Price Hike : इस वक्त कि आमजन के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि दीवाली के बाद वेरका ने लोगों को बड़ा झटका दिया है। जानकारी के लिए बता दे दे कि वेरका लस्सी के बाद अब ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगें। वेरका ने अपने लस्सी प्रोडेक्ट में 5 रूपए कि बढ़ोतरी कि है।
लस्सी 800 मिलीलीटर की पैकिंग में बढ़ोतरी
जानकारी के लिए बता दे कि वेरका लस्सी पैकेट की कीमत में बदलाव किया गया है। अब वेरका लस्सी के लिए आपको 30 रुपये कि जगह 35 रुपये चुकाने पड़ेंगें। हालांकि, इस बार उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत पैकिंग में दी गई है। पहले जहां लस्सी 800 मिलीलीटर की पैकिंग में मिलती थी, अब इसे 900 मिलीलीटर कर दिया गया है। जिस हिसाब से आपको ज्यादा नुकशान नहीं होगा लेकिन कुछ हद तक असर देखने को मिलेगा।
इन राज्यों में 40 रूपए कि पेकिंग
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि नई पैकिंग पंजाब और चंडीगढ़ के बाजारों में उपलब्ध है। वहीं दिल्ली-एनसीआर और अन्य राज्यों में यह पैकिंग 40 रुपये में बेची जाएगी। आइसक्रीम गैलन, ब्रिक और टब जैसे उत्पादों की कीमतों में 10 प्रति लीटर की कमी की गई है।
यहां दिखेगा सबसे ज्यादा असर
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि इस बदलाव का असर पंजाब और चंडीगढ़ में आम जनता पर पड़ेगा। वेरका के उत्पाद राज्य में पहले से ही व्यापक रूप से उपयोग किए जाते हैं, इसलिए कीमतों में बदलाव का सीधा असर उपभोक्ता खर्च पर पड़ेगा।