Bank Holiday: आज महीने का पहला शनिवार है। आप भी सोच रहे होंगें कि आज बैंक खुले रहेंगें या फिर बंद। लेकिन आपको बता देते है कि आज 6 दिसंबर को यानि महीने का पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को बैंक खुले रहते हैं। सिर्फ दूसरे और चौथे शनिवार को ही बैंकों में अवकाश रहता है। यह नियम RBI ने तय किया है, इसलिए पूरे देश में लागू रहता है। चलिए जानते साल के इस बचे हुए अंतिम दिनों में कब कब रहेगी बैंकों में छुट्टी
दिसंबर 2025 में बैंकों में छुट्टियों की लिस्ट
7 दिसंबर (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
12 दिसंबर (शुक्रवार) – शिलांग: पा तोगन नेंगमिनजा संगमा की पुण्यतिथि पर अवकाश
13 दिसंबर (दूसरा शनिवार) – पूरे देश में बैंक बंद
14 दिसंबर (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
18 दिसंबर (गुरुवार) – शिलांग: यू सोसो थाम की पुण्यतिथि पर छुट्टी
19 दिसंबर (शुक्रवार) – पणजी: गोवा मुक्ति दिवस पर बैंक बंद
20, 21, 22 दिसंबर (शनिवार, रविवार, सोमवार) – सिक्किम: लोसूंग/नामसूंग और नए साल के उत्सव पर लगातार तीन दिन अवकाश
24 दिसंबर (बुधवार) – आइजोल, कोहिमा, शिलांग: क्रिसमस ईव पर बैंक बंद; बाकी देश में सामान्य कामकाज
25 दिसंबर (गुरुवार) – पूरे देश में क्रिसमस पर बैंक बंद
26 दिसंबर (शुक्रवार) – आइजोल, कोहिमा, शिलांग: क्रिसमस सेलिब्रेशन पर बैंक बंद
27 दिसंबर (शनिवार) – चौथा शनिवार, पूरे देश में अवकाश; कोहिमा में क्रिसमस की वजह से भी छुट्टी
28 दिसंबर (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
30 दिसंबर (मंगलवार) – शिलांग: यू कियांग नांगबाह की पुण्यतिथि पर बैंक बंद
31 दिसंबर (बुधवार) – आइजोल और इंफाल: न्यू ईयर ईव और इमोइनु इराटपा पर अवकाश