Bank Holiday Today Saturday 13 December: अगर आप को बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो बता दे की आज 13 दिसंबर को दूसरा शनिवार है। RBI के नियम के अनुसार इस दिन देशभर में बैंक बंद रहते हैं। अक्सर देखा जाता है की लोगों को अक्सर शनिवार को कन्फूजन रहता है की बैंक खुले रहेंगें या फिर बंद रहेंगें। RBI की लिस्ट के अनुसार बता दे की महीने का पहला, तीसरा और पांचवां शनिवार बैंकिंग डे होता है, जबकि दूसरा और चौथा शनिवार छुट्टी।
13 दिसंबर से 30 दिसंबर तक बैंक कब कब बंद रहेंगें
13 दिसंबर – दूसरा शनिवार (देशभर में छुट्टी)
14 दिसंबर – रविवार
18 दिसंबर (गुरुवार)
मेघालय में खासी कवि यू सोसो थाम की पुण्यतिथि पर अवकाश।
19 दिसंबर (शुक्रवार)
गोवा में गोवा लिबरेशन डे पर बैंक नहीं खुलेंगे।
20 दिसंबर (शनिवार)
सिक्किम में लोसूंग/नामसूंग त्योहार की वजह से छुट्टी।
21 दिसंबर (रविवार) – वीकली ऑफ
22 दिसंबर (सोमवार)
सिक्किम में लोसूंग/नामसूंग उत्सव के चलते एक और छुट्टी।
24 दिसंबर (बुधवार)
नागालैंड, मेघालय और मिजोरम में क्रिसमस ईव पर बैंक बंद।
25 दिसंबर (गुरुवार)
पूरे देश में क्रिसमस की छुट्टी।
26 दिसंबर (शुक्रवार)
पूर्वोत्तर के 3 राज्यों नागालैंड, मिजोरम और मेघालय में क्रिसमस के बाद भी छुट्टी। यहां लगातार चार दिनों तक बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी।
27 दिसंबर – चौथा शनिवार (देशभर में बंद)
28 दिसंबर – रविवार
30 दिसंबर (मंगलवार)
मेघालय में स्वतंत्रता सेनानी यू कियांग नांगबह की पुण्यतिथि पर अवकाश।
31 दिसंबर (बुधवार)
मणिपुर और मिजोरम में न्यू ईयर ईव और इमोइनु इराटपा त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे।