Diwali 2025 Free Cylinder : इस दिवाली ग्राहकों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि दिवाली के इस पर्व पर सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है। जानकारी के लिए बता दे कि इस पावन पर्व पर सरकार महिलाओं को फ्री एलपीजी सिलेंडर बांट रही है। दरअसल, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) की लाभार्थी महिलाओं को फ्री एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा।
1.75 करोड़ से अधिक महिलाएं पंजीकृत
बता दे कि यूपी सरकार दिवाली पर महिलाओं को ये तोहफा देने जा रही है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में उज्ज्वला योजना के तहत 1.75 करोड़ से अधिक महिलाएं पंजीकृत हैं, जिन्हें सीधा फायदा मिलेगा।
जानकारी के लिए बता दे कि UP में योगी सरकार साल में दो बार फ्री सिलेंडर देती है। एक सिलेंडर होली के त्योहार को ध्यान में रखकर दिया जाता है तो दूसरा सिलेंडर दिवाली के मौके पर दिया जाता है। फ्री एलपीजी सिलेंडर की सुविधा उन्हीं परिवारों को दी जाएगी, जो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पंजीकृत हैं। इसके लिए किसी अलग आवेदन की जरूरत नहीं होगी।
लाभ लेने के जरूरी है e-KYC कराना
इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी (e-KYC) पूरी करनी अनिवार्य है। इसके लिए महिलाएं उज्ज्वला योजना की वेबसाइट पर जाकर अपनी गैस कंपनी इंडेन, एचपी या भारत गैस का चयन कर ऑनलाइन e-KYC कर सकती हैं। जिनके पास इंटरनेट सुविधा नहीं है, वे नजदीकी गैस एजेंसी जाकर भी यह प्रोसेस पूरा कर सकते हैं। अगर e-KYC पेंडिंग है, तो सब्सिडी पेमेंट में देरी हो सकती है।
किसे मिलेगा फ्री सिलिंडर का लाभ
गरीब महिलाओं को 25 लाख अतिरिक्त मुफ्त एलपीजी कनेक्शन जारी करने को मंजूरी दे दी है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) की लाभार्थी महिलाओं को फ्री एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दे कि पेट्रोलियम मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को 25 लाख अतिरिक्त मुफ्त एलपीजी कनेक्शन जारी करने को मंजूरी दे दी है। सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक इसके लिए सरकार ने 676 करोड़ रुपये के व्यय को मंजूरी दी है।
अधिक जानकारी के लिए ये भी बता दें कि योजना के तहत, लाभार्थियों को बिना किसी जमा राशि के एलपीजी कनेक्शन मिलता है।
इसमें सिलेंडर, प्रेशर रेगुलेटर, ‘सुरक्षा’ नली, घरेलू गैस उपभोक्ता कार्ड (डीजीसीसी) पुस्तिका और स्थापना शुल्क की सुरक्षा राशि शामिल होती है।