Posted inChuru News (चुरू समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

राजस्थान टीम में जिले के 02 कार्मिकों का हुआ चयन

अखिल भारतीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के लिए

चूरू, अखिल भारतीय वॉलीबाल प्रतियोगिता, 2023-24 के लिए राजस्थान टीम में जिले के 02 कार्मिकों का चयन हुआ है। टीम में चूरू के पीएचईडी कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी होशियार सिंह कस्वां व राजगढ़ के राबाउमावि, सेउवा में शारीरिक शिक्षक नरेन्द्र कुमार बुडानिया का चयन हुआ है।

गौरतलब है कि कार्मिक विभाग द्वारा केन्द्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड, नई दिल्ली के तत्वावधान में 18 फरवरी से 22 फरवरी तक पुणे के श्री शिवछत्रपति स्पोर्टस कॉम्पलेक्स, बलेवाडी में अखिल भारतीय सिविल सेवा खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।