Posted inChuru News (चुरू समाचार)

झाड़सर गंजिया के अशोक कुमार को अमेजन से 25 लाख का ऑफर

अमेजन बैंगलोर की ओर से

चूरू, जिले के गांव झाड़सर गंजिया के एक युवा को अमेजन की ओर से 25 लाख रुपए प्रति वर्ष पैकेज का ऑफर मिला है। पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झाड़सर गंजिया के रामसिंह भालोठिया और कौशल्या देवी के बेटे अशोक कुमार को अमेजन बैंगलोर की ओर से यह ऑफर मिला है। रामसिंह भालोठिया आरपीएफ में इंस्पेक्टर हैं। उल्लेखनीय है कि अशोक कुमार ने अपनी शिक्षा केंद्रीय विद्यालय शालीमार बाग तथा बी.ई. की डिग्री एनएसआईटी दिल्ली से पूरी की है। अशोक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों एवं माता-पिता को देते हुए कहा कि सफलता के जरूरी है कि युवा एक दिशा में अपना ध्यान एकाग्र कर पूरे समर्पण के साथ प्रयास करें।