Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

सडक हादसे में गांव रिडखला के 29 वर्षीय ठेकेदार की मौत

सदर पुलिस ने मृतक का करवाया पोस्टमार्टम

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] शहर के लार्डस स्कूल के पास हुए सडक हादसे में एक ठेकेदार की दर्दनाक मौत हो गयी। यह हादसा उस वक्त हुआ जब गांव रिडखला का ठेकेदार अपनी कार में तीन साथियों के साथ चूरू से गांव रिडखला जा रहा था, तभी भालेरी रोड पर लार्डस स्कूल के पास कार के सामने अचानक नील गाय आ गई और कार अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस ने मुतक के शव को राजकीय भरतिया जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। सदर थाने के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि मृतक के चाचा मदन गोपाल ने रिपोर्ट दी कि उसका 29 वर्षीय भतीजा मातुराम भवन निर्माण सम्बन्धी ठेकेदारी का कार्य करता है। बीती रात मातुराम कार में मदन गोपाल, बनवारी और गजेन्द्र के साथ चूरू से रिडखला जा रहा था। तभी भालेरी रोड पर कार के सामने अचानक नील गाया आ गई, जिससे कार पलट गई। कार पलटने से मातुराम गम्भीर घायल हो गया। घायल को राजकीय भरतिया जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होने बताया कि पुलिस मामले की हर पहलु से जांच कर रही है। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।