Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

33 केवी का टूटा तार, तेज धमाके से लोग आये दहशत में

तीन घंटे बिजली रही बंद

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] कस्बे में शिवबाड़ी के पास 33 केवी ऋषिकुल ग्रामीण फीडर का तार अचानक टूटकर शिवबाड़ी 11 केवी लाइन पर गिर गया। दोनों तारों के टकराने से तेज धमाका हुआ, जिससे एक दफा आसपास के लोग दहशत में आ गए। वार्ड के लोगों ने डिस्कॉम को घटना की सूचना दी, जिस पर बिजली आपूर्ति बंद की गई तथा कर्मचारी मौके पर पहुंचे। तार टूटकर गिरने से रतनगढ़ के चार वार्डों सहित लगभग 25 गांवों की बिजली आपूर्ति तीन घंटे के लिए बंद रही। घरों पर टूटकर गिरे तार की घटना में गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। शिवबाड़ी 11 केवी फीडर पर तार गिरने की वजह से शिवबाड़ी, पारीक बस्ती, वाल्मीकि बस्ती, गुर्जरों की ढ़ाणी सहित चार वार्डों के हजारों उपभोक्ता तीन घंटे तक बिना बिजली के रहे। वहीं ऋषिकुल ग्रामीण फीडर से जुड़े दाउदसर, गौरीसर, बछरारा, ऋषिकुल एवं कुसुमदेसर जीएसएस भी बंद रहे, जिसके चलते इन जीएसएस से जुड़े करीब 25 गांवों के हजारों लोग तीन घंटे तक बिना बिजली के रहे।