Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

रोजवेज बस पलटने से 4 लोग घायल, ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] तारानगर सड़क मार्ग पर गांव झुंगली के पास रोडवेज बस पलटी खा गई। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। घटना का कारण तेज गति बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान रोडवेज की बस तेज गति के कारण पलटी खा गई। हादसे में चार सवारियां घायल हो गई, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर विधायक मनोज न्यागली भी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। सादुलपुर पुलिस ने भी घटना का जायजा लिया। बस में सवार यात्रियों ने बताया  कि रोडवेज बस सादुलपुर से तारानगर के लिए जा रही थी, जिसमें करीब 40 सवारियां यात्रा कर रही थी। चालक नशे की हालत में था, जिसे बस रोकने के लिए भी कहा, मगर तेज गति से बस चलाने के कारण बस पेड़ से टकरा गई तथा पलट गई। बस के पलटते ही सवारियों की चीख पुकार मच गई तथा अफरा-तफरी का माहौल बन गया। शोर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों ने बस में सवार यात्रियों को खिड़कियों के सहारे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकला।