Posted inChuru News (चुरू समाचार)

शुद्ध के लिये युद्ध विशेष अभियान में सरदारशहर में दूध के 4 नमूने लिये

चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा टीम ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरुवार को सरदारशहर में दूध के 4 नमूने लिये। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूल सिंह बाजिया एवं विनोद थारवान की टीम ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सरदारशहर में रतनगढ़ रोड स्थित प्रीतम मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी सनराइज डेयरी से दूध के दो नमूने तथा डेयरी में सप्लाई करने वाले दुग्ध वाहन से दो नमूने लिए गए हैं। डेयरी संचालक को गुणवत्ता युक्त दूध खरीदने व साफ-सफाई रखने के लिए पाबंद किया गया। सभी नमूनों को प्रयोगशाला में जांच के लिए भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।