Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

बारिश से 90 साल पुरानी हवेली ढही, कोई जनहानि नहीं

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर की सब्जी मंडी के पीछे आज सुबह एक 90 साल पुरानी हवेली अचानक भर भरा कर गिर गई। तेज धमाके की आवाज से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और दहशत का माहौल हो गया।लोगों ने मौके पर आकर देखा तो पाया कि एक हवेली ढह गई है, हालांकि हवेली के नीचे जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन एक दो मोटरसाइकिल और अन्य किराएदारों का अन्य सामान दबने की सूचना मिल रही है। किराएदार श्यामलाल मिश्र ने बताया कि आज आज सुबह अचानक हवेली का एक पत्थर गिरा इसके बाद मैं और मेरी पत्नी डर मारे बाहर आ गए।इसके थोड़ी देर बाद हवेली ढह गई। उन्होंने बताया कि उक्त हवेली बुधमल आंचलिया की है। हवेली करीब 90 साल पुरानी है। मालिक बाहर रहते हैं, उनको सूचना दे दी है। हम इसमें दो महीने से किराए पर रह रहें हैं। हवेली की गिरने की पहले से ही आशंका थी। एक और किराएदार ओम प्रकाश स्वामी जो यहां लकड़ी का सामना बेचते थे। उनका सामान भी मलबे के नीचे दबा है।लोगों का कहना कि आसपास तीन-चार जर्जर हवेलियां और भी है, जो गिरने की कगार पर है। प्रशासन को इन्हें चिह्नित कर सुरक्षित तकनीक से गिरवाना चाहिए, ताकि संभावित हादसे से बचा जा सके। हवेली का मलबा सड़क पर गिरने से मार्ग अवरूद्ध हो गया है। उक्त हवेली के आसपास दो स्कूल भी हैं। आज रविवार की छुट्टी होने के कारण बड़ा हादसा टल गया।