Posted inChuru News (चुरू समाचार)

छापर नागरिक परिषद की ओर से विशाल रक्तदान शिविर आयोजित

203 युनिट रक्तदान हुआ

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] छापर नागरिक परिषद जयपुर की ओर से कस्बै छापर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कस्बे के लाखोटिया भवन में सुबह 8 से 5 बजे तक आयोजित किया गया।संस्था द्वारा सभी डोनर को हैल्मेट उपलब्ध करवाया गया।संस्था द्वारा जीवन रक्षा के दो संदेश दिये। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष सोहनलाल लाखोटिया ने बताया शिविर का उद्घाटन सुबह आठ शुरू होकर शाम पांच बजे तक चला। जिसमें रतनगढ़ विधायक पुसाराम गोदारा ने शिविर में पहुचकर युवाओं का होंसला अफजाई किया। शिविर में 240 रजिस्ट्रेशन किये जिसमें 203 युनिट रक्त संग्रहण किया। लाखोटिया ने कहा ब्लडडोनर की सुरक्षा का संस्थान द्वारा ध्यान रखते हुए सभी डोनर को हेल्मेट वितरण कर लगाने को प्रेरित किया।