Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चलते हुए लोडिंग टेंपो में अचानक लगी आग

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] जिले में पिछले तीन-चार दिनों से आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं। यहां का अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ऊपर चल रहा है। माना जा रहा है कि तेज गर्मी के कारण ही टेंपो में आग लगी।टेंपो चालक बिल्युबास रामपुरा गांव का ताराचंद गिंवारिया है। वह गांव-गांव फेरी लगाकर सामान बेचने का काम करता है। घटना के समय वह सरदारशहर से सामान लेने जा रहा था और टेंपो खाली था।
जैसे ही चालक को आग का पता चला, उसने तुरंत टेंपो को सड़क किनारे रोका और कूदकर अपनी जान बचाई। आसपास पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों ने मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि टेंपो पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
हादसे में टेंपो में रखे करीब एक लाख रुपए नगद और एक मोबाइल फोन भी जल गया। मामले की सूचना भानीपुरा पुलिस को दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है।